Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: वाराणसी में कितने बजे निकलेगा चांद, यहां जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth 2023 Moonrise Time in Delhi: करवा चौथ का पर्व आज मनाया जाना है। ऐसे में आपके शहर वाराणसी में चांद कब निकलेगा इससे जुड़ी जानकारी हम आपको बताएंगे।

​karwa chauth 2023, moon rise time, moon rise time today, moon rise time today, karwa chauth moon rise time today, moon rise time today, moon rise time today india, karwa chauth moon rise time today india, moon rise time today india, karwa chauth chand timings today, moon rise time today in india, moon rise tonight, moon rise today in Varanasi, moon rise today in Varanasi

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय।

Karwa Chauth 2023 Moonrise Time in Varanasi: विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखती हैं। इस बार करवा चौथ का ये पर्व आज ही है। आज इस निर्जला व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो गई। दिनभर के उपवास के बाद रात में चांद देखने के बाद महिलाएं व्रत खोलेंगी। ये महिलाओं के लिए एक ऐसा पर्व है जिसकी प्रतीक्षा महिलाओं को बेसब्री से रहती है।

यह भी पढ़ें: आपके शहर में आज क्‍या है सोने-चांदी का भाव, पत्‍नी को गिफ्ट देने से पहले जरूर जानें

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर विनय पांडेय ने वाराणसी में चांद निकलने के समय के बारे में बताया है। कहा जा रहा है कि, वाराणसी में चंद्रोदय का समय रात 8 बजे है। इसके बाद सभी महिलाएं चांद की पूजा करेंगी और अपने व्रत का पारण करेंगी।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर दूसरे शहरों में कब होगा चांद का दीदार, जानिए चंद्रोदय का समय

इतने घंटे का होगा व्रत

ज्‍योतिषाचार्यों के मुताबिक, करवा चौथ का व्रत सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर सूर्योदय के साथ ही शुरू होगा। वहीं, इसके बाद ये व्रत तकरीबन 13 घंटे 33 मिनट तक चलेगा। इस दौरान महिलाओं को निर्जला उपवास करना होगा और चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत खोलना होगा।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली-NCR और नोएडा में कितने बजे निकलेगा चांद, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

क्‍या बताते हैं पंडित

काशी के विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज बताते हैं कि, करवा चौथ के कठिन व्रत से पति की उम्र बढ़ती है। इतना ही महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। गौरतलब है कि इस व्रत को ज्‍यादातर उत्‍तर भारत में अहम माना जाता है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में कितने बजे निकलेगा चांद, बाजारों में कैसा है माहौल जानें

शुभ मुहूर्त भी जानें

हिन्दू पंचाग के मुताबिक, आज शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 32 मिनट का समय पूजा के लिए बेहद शुभ है। वहीं, पूजा और कथा करने के बाद चंद्रोदय होगा और चांद की पूजा के बाद व्रत तोड़ा जाएगा। बता दें कि करवा चौथ से एक दिन पहले मंगलवार को वाराणसी के बाजारों में भी महिलाओं की भीड़ रही। इस दौरान प्रमुख बाजारों में उन्‍हें खरीदारी करते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: जयपुर में चांद निकलने का क्‍या है समय, जानकर अभी से कर लें तैयारी

यह भी पढ़ें: आगरा में कितने बजे निकलेगा चांद, व्रत में इन बातों का रखें खास ध्‍यान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited