Kashi Funeral: वाराणसी में अंतिम संस्कार का इंटरनेशनल पैकेज, अमेरिका और ब्रिटेन में डालर और पाउंड में दे रहे बरसी तक की सुविधा

Kashi Funeral Packages: मोक्ष के लिए काशी। यह हिंदू समाज में प्रसिद्ध है। किसी के मरने पर उसका अंतिम संस्कार काशी में किया जाए ऐसी लोगों की इच्छा रहता है। ऐसे में अंतिम संस्कार से लेकर श्राद्ध कर्म तक के लिए वाराणसी में लोगों की काफी भीड़ रहती है। कई समितियां हैं, जो अंतिम संस्कार का काम करती और कराती हैं। इसके लिए भी पैकेज उपलब्ध है।

बदलते वाराणसी में बदल रहा मोक्ष दिलाने का तरीका, मुंबई की कंपनी तैयार की पैकेज

मुख्य बातें
  • हरिश्चंद्र घाट पर मुंबई की एक कंपनी दे रही सेवा
  • पैकेज में शवदाह, त्रयोदशाह, बरसी एवं पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म शामिल
  • अपने ग्राहक को ऑनलाइन दिखाते हैं सभी कर्मकांड

Varanasi News: जैसे घूमने-फिरने और ठहरने का पैकेज होता है, वैसे वाराणसी में अंतिम संस्कार से लेकर श्राद्ध कर्म तक पैकेज मिल रहा है। शहर के हरिश्चंद्र घाट पर मुंबई की एक कंपनी अंतिम संस्कार का पूरा पैकेज दे रही है। इस पैकेज में लोगों को शवदाह, त्रयोदशाह, बरसी एवं पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म की सुविधा दी जाएगी। कंपनी ने यह पैकेज वैसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जिनके मां-बाप, परिजन की मौत पर तत्काल पहुंचने में असमर्थ रहते हैं।

संबंधित खबरें

इसके साथ ही उन लोगों का कोई ईष्ट मित्र नहीं होता, जो अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाए। इनके लिए ऐसी कंपनी यहां काम कर रही है। सोशल मीडिया, वेबसाइट, बैनर-होर्डिंग्स एवं पंफलेट के माध्यम से यह कंपनियां अपने पैकेज का प्रचार-प्रसार करती हैं।

संबंधित खबरें

घर-अस्पताल से शव तक ला रही कंपनीकंपनी अपने ग्राहक के घर या अस्पताल से पूरे विधि-विधान के साथ शव को घाट तक ला रही है। इस दौरान उनके ग्राहक ऑनलाइन जुड़े रहते हैं और कर्मकांड को देखते रहते हैं। एक कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक, अंतिम संस्कार के लिए नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर काम चल रहा है। कुछ समाजसेवी इसमें मदद भी कर देते हें।

संबंधित खबरें
End Of Feed