Kashi Gyanvapi: व्यासजी के तहखाने को मिला नया नाम, आरती का शेड्यूल भी किया गया तय
ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने को काशी विद्वत परिषद ने नया नाम दे दिया है। इसे अब ज्ञान तालगृह के नाम से जाना जाएगा। इस नाम पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी मुहर लगा दी है।

ज्ञानवापी में व्यासजी का तहखाना (फोटो साभार - ट्विटर)
नए नाम पर अखिल भारतीय संत समिति की मुहर
ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में दर्शन पूजन आरंभ हो चुके हैं, जिसके बाद संत समाज और काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों ने भी यहां दर्शन-पूजन किया। काशी विद्वत परिषद ने व्यासजी के तहखाने को ज्ञान तालगृह नाम भी दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसे अब तहखाने के नाम से नहीं बल्कि ज्ञान तालगृह के नाम से जाना जाएगा। व्यासजी के तहखाने के नए नाम पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी मुहर लगा दी है।
तहखाने से मिले विग्रह
बता दें कि एएसआई की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार तहखाने से हनुमान की दो प्रतिमा, विष्णु और गणेश की एक प्रतिमा, दो शिवलिंग और एक मकर प्रतिमा मिली है। इन विग्रहों के साथ ही 259 सामग्रियां भी मिली हैं। जिन्हें बतौर प्रमाण कोषागार में रखवाया गया है। व्यासजी के तहखाने में पूजा का आदेश मिलने के बाद तहखाने में विग्रह को प्रतिष्ठित किया गया। विग्रह का चयन करने के लिए एएसआई के सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन किया गया। प्रशासन ने इस रिपोर्ट का अध्ययन कर कोषागार में बंद विग्रह को निकलवाकर तहखाने में प्रतिष्ठित कराया और इसकी पूजा-अर्चना शुरू की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

यूपी में आंधी-बारिश से लू की छुट्टी, आज भी तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ; इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

पुनपुन नदी के तटबंध का होगा कायाकल्प, नहर की मरम्मत पर खर्च होंगे 658 करोड़

कैसे होगा इलाज? भभुआ सदर अस्पताल के OPD पर 25 तरह की दवाएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर तब तक नहीं पूरा...उद्धव के करीबी ने केंद्र से पूछा सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited