होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

श्रद्धालुओं को पापों से मिलता है छुटकारा, जानें काशी के महागौरी दुर्गा मंदिर की मान्यताएं

Kashi Mahagauri Durga Temple: काशी के महागौरी दुर्गा मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के 'महागौरी' रूप की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यताएं हैं कि श्रद्धालु को देवी महागौरी की पूजा करने से अपने पापों से मुक्ति मिल जाती है। वे ऐसा करके दिव्य उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं।

Kashi Maa Mahagauri Durga MandirKashi Maa Mahagauri Durga MandirKashi Maa Mahagauri Durga Mandir

श्रद्धालुओं को अपने पापों से मिल जाती है मुक्ति।

Varanasi News: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के 'महागौरी' रूप की पूजा की जाती है। क्या आप जानते हैं कि मां महागौरी का प्रसिद्ध मंदिर भारत में किस स्थान पर स्थित है? विश्व की धार्मिक राजधानी के नाम से मशहूर काशी बाबा भोलेनाथ की नगरी कही जाती है। वाराणसी में ही पवित्र महागौरी मंदिर स्थित है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्राचीन विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा महागौरी के नाम से जानी जाती हैं। वे मां दुर्गा का आठवां स्वरूप हैं।

..और काशी में विराजमान हो गईं देवी महागौरी

काशी के महागौरी दुर्गा मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता गौरी जब तपस्या कर रही थीं, तभी वो कृष्ण वर्ण हो गईं। कहा जाता है कि बाद में माता गौरी को भगवान भोले ने गंगाजल से गौर वर्ण कर दिया। इसी के बाद से मां पार्वती को महागौरी देवी का नाम मिला और वो काशी में ही विराजमान हो गईं।

महागौरी दुर्गा मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित।

श्रद्धालुओं को अपने पापों से मिल जाती है मुक्ति

ऐसी मान्यताएं हैं कि श्रद्धालुओं को देवी महागौरी की पूजा करने से अपने पापों से मुक्ति मिल जाती है। वे ऐसा करके दिव्य उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। करोड़ों भक्तों के लिए काशी का ये मंदिर बेहद खास है। अगर सच्चे मन से कोई माता के मंदिर में दर्शन और पूजा करने पहुंचता है तो उसे पापों से छुटकारा मिल जाता है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज