Kashi Mahotsav: गुजरात के रणोत्सव की तर्ज पर होगा काशी महोत्सव, जनवरी से मई तक होंगे कई आयोजन
Kashi mahotsav Update: विश्व प्रसिद्ध काशी से पर्यटकों के जुड़ाव को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से पर्यटकों को यहां की कला एवं संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। महोत्सव इस माह से अगले चार माह तक चलेगा।
वाराणसी टेंट सिटी में काशी महोत्सव का होगा आयोजन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पर्यटकों को काशी के धर्म, कला एवं संस्कृति से जोड़ने के लिए होंगे कार्यक्रम
- पर्यटकों के टेंट सिटी पैकेज का किया गया विस्तार
- 15 जनवरी से टेंट सिटी में ठहरेंगे पर्यटक
दो रात और तीन दिन या इससे अधिक दिन का पैकेज लेने वाले पर्यटकों को सिटी टूर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पर्यटकों की सुविधाओं का ख्याल टेंट सिटी को बसाने वाली कंपनियां भी रखेंगी। कंपनियों द्वारा मोटर बोटर की व्यवस्था की गई है।
पर्यटकों के लिए रहेगी वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा
टेंट सिटी में सैलानी 15 जनवरी से ठहर सकेंगे। इनके लिए वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा होगी। यहां स्पीड बोट, बनाना बोट, ऑल टैरेन मोटरसाइकिल (एटीवी) समेत कई तरह की खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें, नमो घाट पर प्रवेश द्वार बनना है। इससे होकर पर्यटक टेंट सिटी तक पहुंच सकेंगे। नमो घाट से पर्यटक नाव पर सवार होकर वाराणसी की खूबसूरती को देख पाएंगे। नमो घाट पर टेंट सिटी में ठहरे एवं ठहरने वाले पर्यटकों के लिए 24 घंटे मोटरबोट उपलब्ध रहेगी।
पैकेज में सारनाथ और हेरिटेज वॉक भी शामिल
पर्यटकों के पैकेज में अब हेरिटेज वॉक, सारनाथ और पद्य गली का भ्रमण भी शामिल कर लिया गया है। इनके अतिरिक्त जिले के अन्य धार्मिक स्थलों से भी पर्यटकों को रूबरू करवाया जाएगा। नदी के अलावा सड़क के रास्ते भी पर्यटकों को सैर करवाई जाएगी। दूसरी ओर टेंट सिटी को बालू मुक्त किया जाएगा। दो स्तर पर जमीन की मैटिंग की गई है। इसे किए जाने के बाद टेंट लगाए गए हैं। इतना ही नहीं टेंट में ऐसी व्यवस्था हुई है की पर्यटकों को कंपकंपाती ठंड में भी परेशानी नहीं होगी।
30 मिनट गंगा विहार कर सकेंगे पर्यटक
टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों को 30 मिनट तक गंगा विहार कराया जाएगा। नाव के माध्यम से पर्यटक गंगा विहार करेंगे। काशी महोत्सव को लेकर कई स्तर पर तैयारियां जारी हैं। टेंट सिटी के सभी काम 10 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 03 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर, तमिलनाड-केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें मौसम का हाल
बिहार में 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट; इस List को देखकर बनाएं प्लान
बिहार के गया में डिप्टी मेयर का हाल, सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर; रिकॉर्ड मतों से हुई थी विजयी
बैडमिंटन खेलने के दौरान मधेपुरा ADM को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Jharkhand News: प्रेमी ही निकला कातिल, प्रेमिका की हत्या मामले का खुलासा; पत्थर से कुचलकर किया था मर्डर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited