Kashi Tamil Sangam: वाराणसी में होने वाला है काशी-तमिल का महासंगम, PM मोदी देंगे इतने अरब की सौगात, जानिए क्या रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए 17-18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। तमिल संगमम समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ पीएम 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

PM Modi Varanasi Visit

PM नरेंद्र मोदी

वाराणसी: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला टारगेट लोकसभा चुनाव 2024 है। इस आम चुनाव के आगाज के लिए पीएम ने अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना है। पीएम चुनावी अभियान का शंखनाद करने के लिए 17 दिसंबर को काशी पहुंचेंगे। पीएम के आगमन की सूचना के बाद प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। कार्यदायी एजेंसियों को निर्माण और हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी जारी क‍िए गए हैं। सिर्फ चुनावी शंखनाद ही नहीं पीएम लोकसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात भी देंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा, तमिल संगमम और मां गंगा का नमन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

2000 करोड़ की सौगातजानकारी के मुताबिक, 18 दिसंबर को सर्ववेद मंदिर के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में भी पीएम सहभागी बनेंगे। वहीं, शहशांहपुर या अन्य किसी गांव में एक जनसभा आयोजित कर काशी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। बाद में 2000 करोड़ से अधिक की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। फिलहाल, जनसभा के लिए गांव तय नहीं हो पाया है। जल्द ही इसका निर्णय प्रशासनिक अधिकारी लेंगे।

इन प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण-शिलान्यासपीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए जाने वाले लोकार्पण और शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कें-आरओबी-सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं संसदीय क्षेत्र के लोगों को सौपेंगे। इसके अलावा रोपवे का विस्तार, गंगा पार पर्यटन क्षेत्र विकसित करने और पुराने घाटों की ठाट का पीएम शुभारंभ कर सकते हैं।

जनता को सौपेंगे यह रोडइसके अलावा प्रधानमंत्री शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन रोड जिसकी लागत 285.42 करोड़ से तैयार आरओबी जनता को सौंपी जाएगी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 8.09 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जिला ड्रग वेलफेयर हाउस का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। कुल 2075 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी-प्लस वन बिल्डिंग संग ऑफिस और गोदाम आदि का निर्माण हो रहा है।

एयरपोर्ट का विस्तारीकरणइसके अलावा 45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। कुल 60 करोड़ की लागत से फेज टू का कार्य भी लगभग अंतिम दौर में है। वहीं, गंगा के किनारे फूड कोर्ट, वाटर स्पोर्टस व किड्स प्लेट क्षेत्र, हेलीपैड आदि का निर्माण लगभग अपने अंतिम दौर में जारी है। इसको पीएम लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा वाराणसी कैंट का रिमांडलिंग, एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग का कार्य भी पूर्ण बताया जा रहा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में भी कई कार्य पूर्ण हैं।

गंगा आरती के लिए बनेगा सुगम रास्ताश्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन और गंगा आरती के रास्ते को और सुगम बनाने की दिशा में राजघाट उस पार सूजाबाद शक्तिघाट से रामनगर किला तक 8.15 किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 2600 करोड़ रुपये खर्च की बात कैबिनेट बैठक के दौरान की गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम इसका शिलान्यास कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited