लंबी कतार में लगने की झंझट खत्म! अब ऐसे करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन; प्रशासन ने कर दिया इंतजाम
Sawan 2024: सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में लगने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नई व्यवस्था से भक्तों को भीड़ की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने इंतजाम किया है।
फाइल फोटो।
Sawan 2024: सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है। इसे लेकर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तैयारी पूरी हो चुकी है। अब श्रद्धालु घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। इसे लेकर व्यवस्था की गई है।
लाखों भक्त पहुंचते हैं काशी
काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। पिछले साल 139 देशों के लोग महादेव के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचे थे।
कई लोग नहीं कर पाते हैं दर्शन
इस साल सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष इंतजाम किया गया है। देश और विदेश के बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो हर साल सावन में बाबा के दर्शन करने के लिए आना तो चाहते हैं, लेकिन खर्च और अन्य कारणों के चलते नहीं आ पाते हैं। इसलिए महाशिवरात्रि के विशेष पर्व से बाबा के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
प्रशासन ने किया खास इंतजाम
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से महादेव के दर्शन यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर किया जा सकता है। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक के साथ ही लाइव दर्शन भी कर सकेंगे।
बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। भक्त बाबा के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं। वहीं, बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो सावन में भारी भीड़ और अन्य कारणों से काशी नहीं जा पाते। ऐसे में अब काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की इस ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालु घर बैठकर आसानी से महादेव के दर्शन कर पाएंगे।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
भोपाल गैस त्रासदी पर वर्कशॉप आयोजित, NIDM और NDMA ने आपदा से निपटने के लिए की चर्चा
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान के पुण्य के साथ फिल्मी स्टार्स के गीत-संगीत का आनंद भी
दिल्लीवासियों का इंतजार खत्म.. अगले दो हफ्ते में सड़कों पर दौड़ेगी 150 मोहल्ला बसें
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे को लेकर लोगों को बड़ी राहत, जानें कैबिनेट की मुख्य बातें
आज का मौसम, 03 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर, तमिलनाड-केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited