Kashi Vishwanath: नए साल पर पर जा रहे हैं काशी विश्वनाथ तो जरूर जान लें ये बात, नहीं कर पाएंगे बाबा के 'स्पर्श-दर्शन'

Kashi Vishwanath Sparsh Darshan: नए साल पर यदि आप काशी विश्वनाथ धाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें आपको जरूर जान लेनी चाहिए। मंदिर परिसर में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में शिवलिंग के 'स्पर्श दर्शन' पर रोक लगा दी है।

काशी विश्वनाथ धाम

Varanasi News: नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद के साथ जिला प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) के प्रबंधन के साथ 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक 'स्पर्श दर्शन' (Sparsh Darshan) (जब भक्तों को शिवलिंग को छूने की अनुमति दी जाती है) को प्रतिबंधित कर दिया है। यह जानकारी मंदिर के अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
संबंधित खबरें

12लाख का आंकड़ा होगा पार

वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, 'स्पर्श दर्शन' को 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच प्रतिबंधित कर दिया गया है। हम 30 दिसंबर को इसके लिए पूर्वाभ्यास करेंगे।' मंदिर प्रबंधन के रिकॉर्ड के अनुसार लगभग सात लाख भक्तों ने 1 जनवरी, 2022 को मंदिर में दर्शन किए थे। हालांकि इस साल नए साल पर आगंतुकों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed