जब श्रद्धालुओं की लाइन में घुसा सांड, तो काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तीखा तंज

Kashi Vishwanath Mandir: अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते यूपी सरकार और काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं के साथ एक सांड घुस गया। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

Akhilesh Yadav on Bull in Row Kashi Vishwanath Mandir

अखिलेश यादव ने सांड का वीडियो शेयर कर उठाए सवाल।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर सांड का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो साझा किया है। श्रद्धालुओं की लाइन में सांड के घुसने को लेकर अखिलेश ने अपने तंज में क्या कुछ कहा, नीचे पढ़िए।

सपा के मुखिया ने सांड का वीडियो शेयर कर उठाया सवाल

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन में एक सांड का प्रवेश सुरक्षा व्यवस्था की भारी चूक है जिसके परिणाम घातक हो सकते थे। मामले की जांच हो और भविष्य में ऐसी घटना से बचाव के लिए कारगर निगरानी के साथ-साथ, जहाँ संभव हो वहाँ ‘कैटल ग्रिड’ या ‘कैटल गार्ड’ जैसी व्यवस्था का भी सहारा लिया जाए।'

अखिलेश यादव ने यूपी की अर्थव्यवस्था को लेकर कसा था तंज

इससे एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2029 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर किये जाने के सरकार के दावे पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की ‘समय-सीमा’ बदलते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की ‘समय-सीमा’ बदलते हैं, देश-प्रदेश का भविष्य नहीं।'

उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, '2021 में भाजपाइयों ने कहा था कि 2024 तक उप्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर (एक हजार अरब डॉलर) की हो जाएगी और अब 2025 में कह रहे हैं, 2029 में उप्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।' यादव ने कहा, 'जनता को न इनके बीते कल के वादे पर विश्वास था, न आने वाले कल के दावे पर भरोसा है। झूठ भाजपा का पर्याय बन गया है। जनमानस कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'

सपा विधायक के सवाल पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ का जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रेरणा के अनुरूप प्रदेश एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। विधानसभा में शुक्रवार को ही प्रश्नकाल में समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ रागिनी सोनकर के सवालों का जवाब देते हुए योगी ने कहा था, 'पिछले आठ वर्ष की डबल इंजन की सरकार के प्रयास से यह दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और 2029 में यूपी एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था भी बनेगा, इस बात के लिए पूरे सदन को आश्‍वस्‍त करता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited