Kashi Vishwanath: भोले के भक्तों को महंगाई का झटका! महंगा हुआ मंगला और भोग आरती का टिकट
Kashi Vishwanath News: मंदिर प्रशासन ने मंगल आरती और भोग आरती के टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। आरती का टिकट 350 रुपए के बढ़ाकर 500 रुपए और भोग आरती 180 रुपए से बढ़ा कर 300 रुपये कर दिया गया है।
- काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ी महंगाई, आरती के टिकट के दाम बढ़ाए गए
- आरती के लिए पहले से ज्यादा रकम होगी चुकानी, न्यास परिषद की बैठक में लिया गया फैसला
Kashi Vishwanath News: काशी विश्वनाथ में भगवान भोले के भक्तों को महंगाई का झटका लगा है। काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अभी तक काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के लिए 350 रुपए और भोग आरती के लिए 180 रुपए देने होते थे लेकिन नई व्यवस्था के तहत मंगला आरती (Mangla Aarti) के लिए जहां श्रद्धालुओं को 500 रुपये देने होंगे, वहीं सप्तऋषि, श्रृंगार, भोग और मध्याह्न भोग आरती के लिए टिकट के रूप में 300 रुपये खर्च करने होंगे। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की बैठक में कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है।
एक मार्च से लागू होंगी नई दरें1 मार्च से काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन के हर पाठ्यक्रम में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्र और छात्राओं को 10 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति देने का भी फैसला लिया गया है।
लिए गए ये फैसलेइसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने में दर्शनार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा चलाए जाएंगे जिसके लिए नगर निगम व यातायात विभाग से इसमें सहयोग लिया जाएगा। वहीं बैठक में सफाई कर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर भी सहमति बनी और पुजारियों, अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited