Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर स्‍पर्श और VIP दर्शन पर रोक, मिलेगी सिर्फ झांकी दर्शन

Kashi Vishwanath Temple: नए साल पर अगर आप अपने परिवार के साथ महादेव के दर्शन करने काशी विश्‍वनाथ आ रहे हैं तो आपको थोड़ी मायूसी हो सकती है। क्‍योंकि इस बार नए साल पर दो दिन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। इस दौरान मंदिर आने वाले भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन से संतोष करना पड़ेगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का दृश्‍य

मुख्य बातें
  • 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 को रहेगी स्‍पर्श दर्शन पर रोक
  • महादेव के दर्शन के लिए सात लाख भक्‍तों की पहुंचने की उम्‍मीद
  • नए साल पर दो दिन भक्‍तों को होंगे सिर्फ झांकी दर्शन

Kashi Vishwanath Temple: नए साल पर ज्‍यादातर लोग धार्मिक स्‍थलों पर मंगलकामनाएं करने पहुंचते हैं। इस बार नए साल पर अगर आप महादेव के दर्शन करने काशी विश्‍वनाथ आने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ी सी मायूसी हो सकती है। क्‍योंकि इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने नए साल पर मंदिर में स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। मंदिर आने वाले भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन से संतोष करना पड़ेगा। भक्‍तों की भीड़ को ध्‍यान में रखकर यहां पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था और सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

काशी कॉरिडोर बनने के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्‍तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। मंदिर प्रशासन के अनुसार नए साल पर यहां छह से सात लाख तक श्रद्धालु के आने का अनुमान है। इस भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। इस नई व्यवस्था के तहत साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर और और नए साल 2023 के पहले दिन यानी एक जनवरी को बाबा विश्वनाथ का सिर्फ झांकी के माध्यम से दर्शन मिल सकेगा।

संबंधित खबरें

सुरक्षा और परिवहन सुविधा बनाया जा रहा बेहतर

संबंधित खबरें
End Of Feed