होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

काशी के कारीगरों के हुनर को दुनिया में मिली नई पहचान, PM मोदी और CM योगी ने बनाया बाजार

Banarasi Saree: बनारसी साड़ी को जीआई टैग मिलने से इसे विश्व में नई पहचान मिली है। योगी सरकार ने बनारसी साड़ी को ओडीओपी में शामिल कर काशी के कारीगरों के हुनर को अंतरराष्ट्रीय उड़ान दी। काशी की जीआई और ओडीओपी उत्पाद बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी।

Banarasi Saree Modi YogiBanarasi Saree Modi YogiBanarasi Saree Modi Yogi

पीएम और सीएम ने शिल्पियों के हुनर को दिया नया बाजार।

Varanasi News: काशी की जीआई और ओडीओपी उत्पाद बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी। काशी की इस प्राचीन कला को जीआई टैग मिलने से विश्व में बनारसी साड़ी को अलग ही पहचान मिली है। योगी सरकार द्वारा बनारसी साड़ी को वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में शामिल करने से काशी के कारीगरों का हुनर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भर रहा है।

दुनियाभर में बढ़ती जा रही है बनारसी साड़ी की डिमांड

बनारसी साड़ी को नई पहचान मिलने के बाद इसकी ख्याति और बढ़ती जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री हो या देश दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक घराने, बनारसी साड़ी सबको खूब भाती है। वहीं बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने भी इसी खास बनारसी साड़ी का ऑर्डर दिया है।

पीएम-सीएम ने शिल्पियों के हुनर को दिया नया बाजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर के रूप में देश के शिल्पियों के हुनर को नया बाज़ार दिया है। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने बेटे की शादी के लिए यह साड़ी खरीदने कुछ दिन पहले बनारस पहुंची थीं। नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गईं। उन्होंने करघे पर बुनकरों की बुनाई करते हुए कारीगरी को भी देखा। साथ ही बनारसी साड़ी के कारीगरों से इसकी बारीकियां भी समझीं।

End Of Feed