UP Nikay Chunav 2023 : आज वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक की जनसभा, योगी के जल्द आने की अटकलें
UP Nagar Nikay Chunav 2023 : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12:50 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वे रोहनिया के क्षेत्रीय कार्यालय में नए मतदाताओं के सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे और फिर इसके बाद वे सुसुवाही पहुंचेंगे, जहां चाय पर चर्चा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी में होंगे। (सांकेतिक चित्र)
दिनभर चलेगा जनसभाओं का क्रम
स्थानीय भाजपा नेताओं के मुताबिक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12:50 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वे रोहनिया के क्षेत्रीय कार्यालय में नए मतदाताओं के सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे और फिर इसके बाद वे सुसुवाही पहुंचेंगे, जहां चाय पर चर्चा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन सभी आयोजनों के बाद शाम को गंगापुर बाजार और फिर मवइया में भी जनसभा होनी है। वहीं, प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शाम छह बजे मंडुवाडीह के विश्वनाथ गार्डन में महिला सम्मेलन में पहुंचेंगे और सिगरा के उद्योगपतियों की एक बैठक का भी हिस्सा बनेंगे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रात में पाठक कुछ डॉक्टरों से भी मुलाकात करेंगे।
30 को योगी कर सकते हैं जनसभा
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को वाराणसी में जनसभा कर सकते हैं। यहां पर वे भाजपा के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। काशी में मेयर पद के लिए सवर्ण प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। भाजपा ने अशोक तिवारी, सपा ने डॉक्टर ओपी सिंह और कांग्रेस ने अनिल श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार बनाया है। चूंकि वाराणसी में मेयर भाजपा की रहा है और पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के लिहाज से भी वाराणसी का चुनाव प्रतिष्ठा का विषय है।
कल ब्रज में गरजे थे योगी
आज काशी में डिप्टी सीएम की जनसभा से पहले कल सीएम योगी ने ब्रज क्षेत्र में रैली की थी। जिसमें उन्होंने काशी कॉरिडोर का भी जिक्र किया था। सीएम ने कहा था कि- अयोध्या और काशी का विकास हो गया है और अब ब्रज की बारी है। इस दौरान योगी ने भाजपा की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया था। वहीं, आगरा में उन्होंने शिवाजी म्यूजियम और जी-20 बैठक और इन्वेस्टर्स समिट की बात की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Delhi Firing: दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited