UP Nikay Chunav 2023 : प्रचार के अंतिम दिन भदोही में गरजे डिप्टी सीएम मौर्य, कहा- 'ICU में चली गई सपा-बसपा-कांग्रेस'
UP Nagar Nikay Chunav 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही में जनसभा की। यहां उन्होंने मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षियों पर निशाना साधा।
भदोही में जनसभा करते केशव प्रसाद मौर्य। (क्रेडिट - @kpmaurya1)
'मोदी-योगी दिलों पर राज करते हैं'
चुनावी जनसभा के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा अगड़े, पिछड़े और दलितों की त्रिवेणी है। चुनाव के समय लोग किसी को जाति तो किसी को मजहब के नाम पर भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन वे लोग ये नहीं जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो विपक्षी भाजपा को रोकने का काम करते हैं, लेकिन जनता अपना आशीर्वाद देकर भाजपा को जिताती है और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देती है।
सपा और माफिया राज पर केंद्रित रहा भाषण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने माफियाओं की चूलें हिला दी है। माफियाओं को संरक्षण देनी वाली सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में चली गई है। अपराध मुक्त यूपी आज विकास की नई परिभाषा गढ़ने का कार्य कर रहा है। इसके बाद मौर्य ने ये भी कहा कि चुनाव में सपा की गुंडागर्दी को सबने खुली आंखों से देखा, लेकिन आज भाजपा सरकार में माफिया या तो यूपी छोड़ रहे हैं या फिर खुद ही सरेंडर करने में लगे हुए हैं। वहीं, विपक्षी दल के नेता पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जब-जब भ्रष्टाचार पर प्रहार होता है तो ये लोग तड़प उठते हैं।
वाराणसी के विकास कार्य भी गिनाए
उपमुख्यमंत्री ने भदोही के पास वाराणसी में बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समेत कई विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने शहर से लेकर गांव तक को चमकाने का कार्य किया है। आज एक तरफ विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार है तो वहीं, दूसरी ओर ध्याचल कॉरिडोर और अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। अयोध्या में भारतीय संस्कृति के पताका को पूरी दुनिया देख रही है। मौर्य ने मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय देने के साथ-साथ राशन, सिलेंडर और पांच लाख तक की स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी है। पहले बिजली आती नहीं थी, अब बिजली जाती नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीब हमारे लिए भगवान की तरह हैं। गरीब को दर्द दूर करना और उन तक सारी सुविधाओं को पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है, क्योंकि यही हमारी पूंजी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग, पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 35 लाख
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
वाराणसी को 16 नवंबर तक 'No Flying Zone' घोषित किया गया, जानिए वजह
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर! तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited