काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास, आज अस्सी घाट पर संगीतमयी रचना से बांधेंगे समां
Kashi Vishwanath Mandir : बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद कुमार विश्वास ने मंदिर के कॉरिडोर को निहारा। मंदिर की भव्यता और चहुंओर फैले भक्तिभाव को देख काफी गदगद नजर आए। यहां पर उन्होंने कहा कि ऐसी ही व्यवस्था देश के सभी देवस्थलों पर होनी चाहिए।
काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में कुमार विश्वास। (तस्वीर साभार : @DrKumarVishwas)
Kashi Vishwanath Mandir : देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास इन दिनों वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां पहुंचते ही वे सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां पर कुमार विश्वास ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। पुराहितों के साथ गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने रुद्राभिषेक किया। बाबा विश्वनाथ की पूजा करते समय कुमार विश्वास भक्ति में डूबे हुए नजर आए। रुद्राभिषेक के अलावा मंदिर प्रांगण की कई तस्वीरों को कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। बता दें कि आज शाम पांच बजे कुमार विश्वास अस्सी घाट पर KvMusical में हिस्सा लेंगे।
कॉरिडोर की भव्यता देख हुए गदगद
बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद कुमार विश्वास ने मंदिर के कॉरिडोर को निहारा। मंदिर की भव्यता और चहुंओर फैले भक्तिभाव को देख काफी गदगद नजर आए। यहां पर उन्होंने कहा कि ऐसी ही व्यवस्था देश के सभी देवस्थलों पर होनी चाहिए ताकि जो भी श्रद्धालु अपने ईष्ट के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं उन्हें राहत मिल सके। मंदिर की भव्यता के विषय उन्होंने ये भी कहा कि काशी अपने पुरातन स्वरूप को लेकर काफी प्रसिद्ध रही है, मैं यहां पर पहले भी बाबा के दर्शन करने के लिए आता रहा हूं। अब बाबा विश्वनाथ की नगरी नए कलेवर में संवर गई है। काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को अद्भुत बताकर उन्होंने स्वर्णमंडित शिखर को प्रणाम किया।
अस्सी घाट के कार्यक्रम में क्या है खास
कवि कुमार विश्वास ने बताया है कि आज शाम पांच बजे अस्सी घाट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें प्रवेश नि:शुल्क है। इस कार्यक्रम में वे काशी को समर्पित एक संगीतमय रचना प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम एक से डेढ़ घंटे तक चलेगा। संगीतमयी शाम को लेकर उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि समस्त काशीवासियों को उनकी रचना पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय नगर भ्रमण के दौरान वे एक स्कूल में बच्चों को संबोधित करने के लिए भी पहुंचेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited