काशी में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करने पहुंचे कवि कुमार विश्‍वास, आज अस्‍सी घाट पर संगीतमयी रचना से बांधेंगे समां

Kashi Vishwanath Mandir : बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद कुमार विश्‍वास ने मंदिर के कॉरिडोर को निहारा। मंदिर की भव्‍यता और चहुंओर फैले भक्तिभाव को देख काफी गदगद नजर आए। यहां पर उन्‍होंने कहा कि ऐसी ही व्‍यवस्‍था देश के सभी देवस्‍थलों पर होनी चाहिए।

काशी विश्‍वनाथ मंदिर के प्रांगण में कुमार विश्‍वास। (तस्‍वीर साभार : @DrKumarVishwas)

Kashi Vishwanath Mandir : देश के प्रख्‍यात कवि डॉ. कुमार विश्‍वास इन दिनों वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां पहुंचते ही वे सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां पर कुमार विश्‍वास ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। पुराहितों के साथ गर्भगृह में पहुंचकर उन्‍होंने रुद्राभिषेक किया। बाबा विश्‍वनाथ की पूजा करते समय कुमार विश्वास भक्ति में डूबे हुए नजर आए। रुद्राभिषेक के अलावा मंदिर प्रांगण की कई तस्‍वीरों को कुमार विश्‍वास ने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। बता दें कि आज शाम पांच बजे कुमार विश्‍वास अस्सी घाट पर KvMusical में हिस्‍सा लेंगे।

संबंधित खबरें

कॉरिडोर की भव्‍यता देख हुए गदगद

संबंधित खबरें

बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद कुमार विश्‍वास ने मंदिर के कॉरिडोर को निहारा। मंदिर की भव्‍यता और चहुंओर फैले भक्तिभाव को देख काफी गदगद नजर आए। यहां पर उन्‍होंने कहा कि ऐसी ही व्‍यवस्‍था देश के सभी देवस्‍थलों पर होनी चाहिए ताकि जो भी श्रद्धालु अपने ईष्‍ट के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं उन्‍हें राहत मिल सके। मंदिर की भव्‍यता के विषय उन्‍होंने ये भी कहा कि काशी अपने पुरातन स्‍वरूप को लेकर काफी प्रसिद्ध रही है, मैं यहां पर पहले भी बाबा के दर्शन करने के लिए आता रहा हूं। अब बाबा विश्‍वनाथ की नगरी नए कलेवर में संवर गई है। काशी विश्‍वनाथ धाम की भव्यता को अद्भुत बताकर उन्‍होंने स्‍वर्णमंडित शिखर को प्रणाम किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed