वाराणसी में आज 'भरत मिलाप' कार्यक्रम में आए लाखों भक्त, 481 सालों से जारी आयोजन

Bharat Milap in Varanasi: वाराणसी में आज विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त आए। वाराणसी में लगातार 481 सालों से भरत मिलाप का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम दशहरे के एक दिन बाद आयोजित होता है।

varanasi

वाराणसी

Bharat Milap in Varanasi: दशहरे के एक दिन बाद धर्मनगरी काशी में होने वाला 'भरत मिलाप' विश्व प्रसिद्ध है। 'भरत मिलाप' की लीला मात्र पांच मिनट की होती है, लेकिन इसकी भव्यता बहुत होती है। रविवार को आयोजित हुए इस ऐतिहासिक 'भरत मिलाप' कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।इस अवसर पर काशी राज परिवार के कुवंर अनंत नारायण सिंह भी मौजूद हुए। उन्होंने हाथी पर सवार होकर इलाके का भ्रमण किया।

भरत मिलाप को लेकर मान्यता

काशी में 'भरत मिलाप' का आयोजन 481 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है। हर साल की भांति इस साल भी 'भरत मिलाप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भक्तों की बहुत अधिक संख्या मौजूद रही। ऐसी मान्यता है कि यहां पर 'भरत मिलाप' कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न साक्षात दर्शन देते हैं।

ये भी पढ़ें - नोएडा में रिटायर्ड मेजर जनरल हुए डिजिटल अरेस्ट,दो करोड़ रुपये की ठगी; तीन लोग गिरफ्तार

वाराणसी के नाटी इमली में 'भरत मिलाप' का कार्यक्रम आयोजित होता है। यहां जिस चबूतरे पर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का मिलन होता है, वहां पर एक तय समय पर सूरज की किरणें पड़ती हैं। इस खास समय पर चारों भाई एक-दूसरे की तरफ दौड़ते हैं और उनको गले लगाते हैं। ये बहुत ही भव्य दृश्य होता, जिसको देखकर वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो जाती हैं।

स्थानीय लोग खींचते हैं रथ

कार्यक्रम के दौरान भगवान के रथ को वहां के स्थानीय लोग खींचते हैं। वाराणसी के यदुवंशी इस कार्यक्रम के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो आंखों में सूरमा लगाकर माथे पर लाल रंग की पगड़ी बांधते हैं। सफेद रंग की धोती पहने ये लोग भगवान के रथ को मजबूती से सहारा देते हैं। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और डमरू वादन से पूरा इलाका गूंजता है।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited