वाराणसी में आज 'भरत मिलाप' कार्यक्रम में आए लाखों भक्त, 481 सालों से जारी आयोजन

Bharat Milap in Varanasi: वाराणसी में आज विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त आए। वाराणसी में लगातार 481 सालों से भरत मिलाप का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम दशहरे के एक दिन बाद आयोजित होता है।

वाराणसी

Bharat Milap in Varanasi: दशहरे के एक दिन बाद धर्मनगरी काशी में होने वाला 'भरत मिलाप' विश्व प्रसिद्ध है। 'भरत मिलाप' की लीला मात्र पांच मिनट की होती है, लेकिन इसकी भव्यता बहुत होती है। रविवार को आयोजित हुए इस ऐतिहासिक 'भरत मिलाप' कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।इस अवसर पर काशी राज परिवार के कुवंर अनंत नारायण सिंह भी मौजूद हुए। उन्होंने हाथी पर सवार होकर इलाके का भ्रमण किया।

भरत मिलाप को लेकर मान्यता

काशी में 'भरत मिलाप' का आयोजन 481 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है। हर साल की भांति इस साल भी 'भरत मिलाप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भक्तों की बहुत अधिक संख्या मौजूद रही। ऐसी मान्यता है कि यहां पर 'भरत मिलाप' कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न साक्षात दर्शन देते हैं।

End Of Feed