PM Modi in Kashi : आ रहे प्रधानमंत्री , ठप रहेगा काशी , नामांकन से पहले मेगा रोड शो ; भूल कर न जाएं ये रास्ते
PM Modi in Kashi : पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया से पहले आज पीएम मेगा रोड शो के जरिए अपना दमखम दिखाएंगे। रोड शो के मद्देनजर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने से पहले खबर पर एक नजर फेर लीजिए।
वाराणसी में पीएम
PM Modi in Kashi : देश की सबसे लोकसभा की हॉट सीट वाराणसी आज नई इबारत लिखने को तैयार है। चूंकि, वाराणासी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई यानी सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रहेंगे। पीएम आज अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी होगी, लेकिन उससे पहले आज पीएम रोड शो के जरिए अपना दमखम दिखाएंगे। पीएम मेगा रोड शो पहले सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो होगा। इसके लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। उनके इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। लिहाजा, व्यापक स्तर पर यातायात डायवर्जन किया गया है। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से जाना आपके लिए दुश्वारियां पैदा कर सकता है।
ये भी पढ़ें - नामांकन से पहले काशी में PM Modi Show, चार घंटे में पूरा होगा 5km लंबा रोड-शो, 22 घंटे में बांधेंगे समा
यहां से शुरू होगा पीएम का रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा के पास से अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। इसके लिए पूरे रूट पर बड़ी संख्या में पंडाल बनाए गए हैं, जहां से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग पीएम का स्वागत करेंगे। पीएम के रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी प्रकार से यातायात प्रभावित न हो इसके लिए सुगम डायवर्जन लागू किया गया है। इतना ही नहीं पीएम रहने तक लोगों से सहयोग की अपील की गई है।
वाराणसी में दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू हो गया है जो रात 10 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान रामनगर चौराहे से बीएचयू की तरफ रास्ते पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इस दौरान केवल रोड शो से जुड़े वाहन ही गुजर सकेंगे।
एक नजर डायवर्जन पर
- रामनगर से भिखारीपुर या शहर की ओर जाने वाले वाहन टेंगरा मोड़ से होकर जा सकेंगे। सीर गेट तिराहा से आने वाले वाहन डाफी पुलिस चौकी और लोटूबीर बाबा मंदिर होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।
- उधर, भगवानपुर मोड़ तिराहा और नरिया तिराहा से बीएचयू तक नहीं जाएंगे। ये वाहन करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा, संकट मोचन तिराहा और दुर्गाकुंड होते हुए आगे जा सकेंगे।
- वहीं, अखरी बाईपास चौराहा से नगर क्षेत्र की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। संकटमोचन तिराहा से आने वाले वाहन साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर होते हुए गुजरेंगे।
- इधर, भेलूपुर चौराहे से आने वाले वाहनों को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट किया गया है। उधर, अग्रवाल तिराहा से सोनारपुर और अस्सी घाट आने वाला मार्ग भी बंद रहेगा।
- सोनरपुरा से तिराहे की ओर से कोई भी वाहन वीआईपी रूट की ओर नहीं जाएंगे। रामापुरा चौक से आने वाले वाहनों को गुरुबाग और लहुराबीर से आगे निकाला जाएगा।
- मैदागिन चौराहे से आने वाली गाड़िया भी विश्वेश्वरगंज और लहुराबीर से होकर जाएंगी।
वहीं, पीएम के रोड के लिए बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की गई है। पिंजरा से आने वाली बसें जंसा बाजार, अकेलवा बाजार, लोटता थाना, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा, नीमामाई तिराहे पर खड़ी होंगी। उधर, सेवापुरी से आने वाली बसों की राजा तालाब, सीर तिराहा, डाफी चौकी, मोहनसराय, अमरा अखरी, बीएचयू चौकी के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited