PM Modi in Kashi : आ रहे प्रधानमंत्री , ठप रहेगा काशी , नामांकन से पहले मेगा रोड शो ; भूल कर न जाएं ये रास्ते

PM Modi in Kashi : पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया से पहले आज पीएम मेगा रोड शो के जरिए अपना दमखम दिखाएंगे। रोड शो के मद्देनजर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने से पहले खबर पर एक नजर फेर लीजिए।

वाराणसी में पीएम

PM Modi in Kashi : देश की सबसे लोकसभा की हॉट सीट वाराणसी आज नई इबारत लिखने को तैयार है। चूंकि, वाराणासी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई यानी सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रहेंगे। पीएम आज अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी होगी, लेकिन उससे पहले आज पीएम रोड शो के जरिए अपना दमखम दिखाएंगे। पीएम मेगा रोड शो पहले सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो होगा। इसके लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। उनके इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। लिहाजा, व्यापक स्तर पर यातायात डायवर्जन किया गया है। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से जाना आपके लिए दुश्वारियां पैदा कर सकता है।

यहां से शुरू होगा पीएम का रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा के पास से अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। इसके लिए पूरे रूट पर बड़ी संख्या में पंडाल बनाए गए हैं, जहां से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग पीएम का स्वागत करेंगे। पीएम के रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी प्रकार से यातायात प्रभावित न हो इसके लिए सुगम डायवर्जन लागू किया गया है। इतना ही नहीं पीएम रहने तक लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

वाराणसी में दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू हो गया है जो रात 10 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान रामनगर चौराहे से बीएचयू की तरफ रास्ते पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इस दौरान केवल रोड शो से जुड़े वाहन ही गुजर सकेंगे।

End Of Feed