Loksabha Election 2024: पहले लारी और मंजू भाई, पीएम मोदी से मुकाबले को बहन मायावती ने बदला अपना प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। एक ओर जहां पहले चरण का मतदान हो चुका है, वहीं दूसरी ओर बाद के चरणों के लिए एक के बाद एक प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में BSP ने वाराणसी से अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मायावती

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो चुका है। कुल सात चरणों में हो रहे मतदान का अंतिम चरण 1 जून 2024 को संपन्न होगा और फिर 4 जून को मतगणना होगी। इस बीच तमाम पार्टियां अलग-अलग सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। जहां जरूरत है वहां पर पहले से घोषित उम्मीदवार को बदलने से भी पार्टियां परहेज नहीं कर रही हैं। ऐसा ही कुछ मायावती की पार्टी BSP ने भी किया है। BSP ने फिरोजाबाद और वाराणसी में अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। फिरोजाबाद में तो तीसरे चरण में ही यानी 7 मई को मतदान है और पार्टी ने अंतिम समय में अपना उम्मीदवार बदल दिया है। चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं -

सपा का गढ़ माने जाने वाले फिरोजाबाद में पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदला है। अजीब बात ये है कि कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान के लिए नॉमिनेशन का अंतिम दिन था और पार्टी ने अंतिम दिन अपना प्रत्याशी बदलने का फैसला किया। पार्टी ने फिरोजाबाद से पहले से घोषित उम्मीदवार सत्येंद्र जैन सोली की जगह अब पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि चौधरी बशीर आगरा कैंट सीट से विधायक रहे हैं और पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। यहां प्रत्याशी बदलने से मुकाबला रोचक हो गया है। INDIA की ओर से सपा ने अक्षय यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि NDA ने ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया है।

'बहन' मायावती की बहुजन बहुजन समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पहले से घोषित अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। पहले पार्टी ने अतहर जमाल लारी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब उन्होंने सैय्यद नेलाज़ अली उर्फ मंजू भाई को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पीएम मोदी जैसे बड़े और वीआईपी उम्मीदवार के सामने BSP को अपना प्रत्याशी बदलने की जरूरत क्यों महसूस हुई, इस बारे में पार्टी के कुछ नहीं बताया है। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी और मतदान 1 जून को होगा।

End Of Feed