Varanasi to Prayagraj Bus: प्रयागराज में लग रहे माघ मेले के लिए वाराणसी से चलेंगी अतिरिक्त 40 बसें

Varanasi Bus Service: विभिन्न हिंदू त्योहारों को देखते हुए वाराणसी में परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। परिवहन निगम की बसों की संख्या विभिन्न रूटों पर बढ़ाई जा रही है। तीन चरणों में बसों का परिचालन किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी कर ली गई है। विशेषकर प्रयागराज में आयोजित माघ मेले को लेकर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है।

varanasi bus (1)

वाराणसी परिवहन निगम की बस, जिसकी संख्या प्रयागराज के लिए बढ़ी है।

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आज से वाराणसी मंडल से 170 अतिरिक्त बसों एवं एक ट्रेन का होगा परिचालन
  • परिवहन निगम कराएगा तीन चरणों में बसों का परिचालन
  • पहले चरण में आज से 17 जनवरी तक परिचालित होंगी बसें

Prayagraj Magh Mela 2023: रेलवे और वाराणसी परिवहन निगम ने प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए खास व्यवस्था की है। गुरुवार से वाराणसी मंडल से अतिरिक्त 170 बसों और एक ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। बता दें, पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति को देखते हुए काफी संख्या में लोग संगम नदी में स्नान करने जाते हैं।

इसे देखते हुए परिवहन निगम ने तीन चरणों में बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 170 बसें गुरुवार से 17 जनवरी तक परिचालित होनी हैं। इसके लिए कैंट डिपो की 45 बसें, काश डिपो की 27 बसें, ग्रामीण डिपो की 20 बसें, चंदौली डिपो की 10 बसें, जौनपुर डिपो की 43 बसें, गाजीपुर डिपो की 17 बसें, सोनभद्र डिपो की 3 बसें और विंध्यनगर डिपो की 5 बसें परिचालित होंगी।

मंडल की 9 जगहों से चलेंगी बसेंइन सभी बसों का परिचालन वाराणसी मंडल अंतर्गत 9 जगहों से किया जाएगा। इनमें से कैंट बस स्टेशन से 41 बसें रवाना की जाएंगी। रेलवे ने भी चार जोड़ी ट्रेनें परिचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें से पहली ट्रेन 05109 (बनारस-प्रयागराज रामबाग) है। यह ट्रेन बनारस स्टेशन से गुरुवार से रवाना हो रही है।

इन रूट्स पर इतनी बसें होंगी परिचालितवाराणसी से झूंसी 41 बसें, मछली शहर से झूंसी 25 बसें, जौनपुर से झूंसी 22 बसें, सुजनगंज से झूंसी 22 बसें, बदलापुर से झूंसी 30 बसें, ज्ञानपुरसे झूंसी 05 बसें, भदोही से झूंसी 05 बसें, गाजीपुर से झूंसी 10 बसें, चंदौली से झूंसी 05 बसें, रेनूकूट से राबर्ट्सगंज-अरैल 5 बसें परिचालित होनी हैं।

18 फरवरी तक चलेगा माघ मेलाप्रयागराज में माघ मेला 18 फरवरी तक चलेगा। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कुल 2400 बसों को परिचालित करने का निर्णय लिया है। सूबे के 10 शहरों से बसें प्रयागराज के लिए परिचालित की जाएंगी। ये बसें अपने स्टैंड से सीधा प्रयागराज माघ मेले तक जाएंगी। अयोध्या से 220 बसें, चित्रकूट धाम से 230 बसें, देवी पाटन से 150 बसें, झांसी से 50 बसें, आजमगढ़ से 360 बसें, गोरखपुर से 380 बसें चलाई जानी हैं। इनसे आवागमन करने में श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। बसों का परिचालन शुरू करने से पहले उनकी फिटनेस जांच भी करा ली गई है, ताकि कोई अनहोनी न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited