होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Masan Holi: काशी में शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली, गूंजता रहा गीत 'खेले मसाने में दिगम्बर होली'

Masan Holi 2023: तीन सौ साल पुरानी परम्परा का काशीवासियों ने किया निर्वाह। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास मणिकर्णिका घाट पर भव्य और दिव्य आयोजन। एक ओर अपनों को खोने के गम में डूबे परिजन, दूसरी ओर ढोल, नगाड़ों की थाप, संगीत की धुनों पर नाचते झूमते काशीवासी।

Masan Holi: काशी में शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली, गूंजता रहा गीत 'खेले मसाने में दिगम्बर होली'Masan Holi: काशी में शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली, गूंजता रहा गीत 'खेले मसाने में दिगम्बर होली'Masan Holi: काशी में शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली, गूंजता रहा गीत 'खेले मसाने में दिगम्बर होली'

Masan Holi 2023 Pics: भूत भावन भगवान शंकर यानी श्रीकाशी विश्वनाथ के माता गौरा की विदाई समारोह के बाद काशीवासियों को होली खेलने की बाबा से अनुमति क्या मिली कि काशी रंगोत्सव में सराबोर हो गई। शनिवार को तीन सौ साल पुरानी चिता भस्म की होली की परम्परा को निभाने काशीवासियों का हुजूम महाश्मशान मर्णिकर्णिका घाट पर उमड़ पड़ा। धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेली। इस मौके पर योगी सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए।

ढोल-नगाड़े और डमरूओं के निनाद के बीच हजारों शिव भक्तों की टोलियां सुबह 11 बजे से महाश्मशान की ओर पहुंचने लगी। शिव के गण यक्ष, गंधर्व, किन्नर, औघड़ सब महाश्मशान पर चिताओं के भस्म की होली खेलने पहुंचे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास स्थित इस महाश्मशान पर इस ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं वाली विश्व की अनूठी होली को कैमरों के कैद करने की होड़ मच गई। शिव-पार्वती के स्वरूप के साथ पहुंचे भोलेनाथ के गणों ने चिताओं की भस्म से होली खेलनी शुरू कर दिया।

Masan HoliMasan HoliMasan Holi

Masan Holi

End Of Feed