काशी विश्वनाथ मंदिर में पत्नी के साथ पूजा में शामिल हुए मॉरीशस के PM, गंगा में विसर्जित कीं ससुर की अस्थियां

Pravind Kumar Jugnauth : सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री जुगनाथ पिछले वर्ष अप्रैल 2022 और जनवरी 2019 में भी वाराणसी आ चुके हैं। उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मूल निवासी बताये जाते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर में पत्नी के साथ पूजा करते मॉरीशस के पीएम।

Pravind Kumar Jugnauth : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ सोमवार की शाम अपनी पत्नी कविता जुगनाथ के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इससे पहले उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर अपने ससुर का पिंडदान किया। प्रविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। मॉरीशस में बड़ी संख्या में हिंदू आबादी रहती है। इस देश को 'मिनी इंडिया' के नाम से जाना जाता है। जी-20 सम्मेलन के लिए मॉरीशस को अतिथि देश के रूप में भारत ने आमंत्रित किया।

दशश्वमेध घाट पर पिंडदान कराया

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुगनाथ दशश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां तीन ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पिंडदान करवाया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी के साथ विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और कॉरिडोर में फोटो भी खिंचाई। विधिवत दर्शन पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में लकड़ी का मॉडल भेंट किया।

End Of Feed