Vande Bharat: पूर्वांचल को पश्चिम से जोड़ेगी ये वंदे भारत ट्रेन, मेरठ से सीधे वाराणसी तक कराएगी सैर; आ गया टाइम शेड्यूल

Meerut-Varanasi Vande Bharat Train: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल को जोड़ने के लिए मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तार दिया गया है। नए साल से यात्री काशी तक आरामदायक सफर कर सकेंगे। इसका नया टाइम शेड्यूल रेलवे ने जारी किया है, जिसे आपको जानना चाहिए।

मेरठ-लखनऊ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन

Meerut-Varanasi Vande Bharat Train: पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को विस्तार दिया है। जी, हां अब मेरठ-लखनऊ वंदे भारत विस्तारित होकर वाराणसी तक सफर तय करेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से रूट का सर्वे कराया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर, सबकुछ ठीक रहा तो नए साल (New Year 2025) में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी के बीच चलाया जा सकता है। इस रूट पर हाईस्पीड वंदे भारत से चलने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी। वर्तमान में पश्चिम से पूर्वांचल के बीच इस तरह की कोई हाईस्पीड ट्रेन नहीं है। लिहाजा, इस गाड़ी के चलने से यात्रा काफी आरामदायक होगी।

मेरठ से सीधे वाराणसी को जोड़ेगी ये वंदे भारत एक्सप्रेस

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से मेरठ के मध्य सीधी सेवा की यह एक मात्र ट्रेन होगी। अभी तक वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा वाराणसी तो दूर आसपास के अन्य जिलों से भी नहीं है। अगर, ऐसे में जल्द ही यह सेवा शुरू होती है तो रूट के यात्रियों को काफी आराम होगी। खासकर, पूर्वांचल से पश्चिम की ओर सफर करने वाले लोगों का न सिर्फ समय बचेगा बल्कि, सफर काफी आरामदायक भी होगा।

मेरठ-वाराणसी वंदे भारत का टाइम शेड्यूल (Meerut-Varanasi Vande Bharat Time Table)

भारतीय रेलवे ने मेरठ-वाराणसी वंदे भारत का टाइम शेड्यूल जारी किया है। अब वंदे भारत सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मेरठ से खुलकर 8 बजकर 35 मिनट पर मुरादाबाद, 9 बजकर 56 मिनट पर बरेली और फिर लखनऊ दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। फिर लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में 6 बजकर 15 मिनट हो जाएगा। वापसी में वाराणसी में रोजाना सुबह 9 बजे चलकर रात 9 बजे मेरठ पहुंचेगी। फिलहाल, यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन चलती है।

End Of Feed