Varanasi Metro: बीएचयू से भेल तक दौड़ेगी मेट्रो, इतने करोड़ रुपए से बनेगा

Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आम बजट में शहर में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए बजट का प्रस्ताव पास किया है। इसके तहत बीएचयू से भेल तक मेट्रो लाइन बिछाई जानी है। इससे लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही बेहद कम समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

वाराणसी में चलेगी मेट्रो (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चौके, गोदौलिया, बेनियाबाग, बंगाली टोला आदि से गुजरेगी मेट्रो
  • अधिक खर्च के प्राक्कलन की वजह से लंबित हो गई थी परियोजना
  • मेट्रो चलने से शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात


varanasi Metro: अब वाराणसी की रफ्तार और बढ़ जाएगी। यहां मेट्रो चलाई जाएगी। पहले फेज में बीएचयू से भेल तक मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। मेट्रो के पहले कॉरिडोर के लिए प्रदेश सरकार ने बजट का भी प्रावधान किया है। बजट में मेट्रो परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मेट्रो परियोजना के आकार लेने के साथ पुराने शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। भेल से बीएचयू तक प्रस्तावित मेट्रो रूट को सबसे घनी आबादी वाले इलाके चौके, गोदौलिया, बेनियाबाग, बंगाली टोला आदि से गुजारा जाएगा।

संबंधित खबरें

अगर, सबकुछ सही रहा तो वाराणसी की मेट्रो परियोजना भूमिगत और एलिवेटेड रूट से गुजरेगी। बीएचयू से भोजूबीर से भेल तक एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। बता दें शहर में मेट्रो परियोजना के लिए राइट्स ने लंबी कवायद की थी। अलग-अलग रूटों पर सर्वे करके रिपोर्ट भी तैयार थी। अब मेट्रो के परिचालन से शहर को जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

प्रति किलोमीटर बताया गया था 200 करोड़ रुपए खर्चवाराणसी मेट्रो के सर्वे में राइट्स ने बीएचयू, तुलसी मानस मंदिर, रत्नाकर पार्क, बंगाली टोला, गोदौलिया, चौक, बेनिया पार्क, मौलवी बाग, काशी विद्यापीठ, कैंट रेलवे स्टेशन, नदेसर, कचहरी, भोजूबीर, संगम कॉलोनी, शिवपुर, तरना से भेल स्टेशन को चिह्नित किया था। इस रूट पर मेट्रो के परिचालन के लिए प्रति किलोमीटर 200 करोड़ रुपए का खर्च बताया गया था। अधिक खर्च की वजह से परियोजना लंबित हो गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed