MNCU Ward will be Made in Health Centers in Varanasi: जिले के 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेगा एमएनसीयू वार्ड, कम वजन वाले नवजात को मिलेगा नया जीवन

Varanasi News: वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक और पहल की गई है। इसके तहत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में एमएनसीयू वार्ड खोले जाएंगे। इसके संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। वहीं, बेहतर संचालन के लिए सीईएल का भी सहयोग लिया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों में इस वार्ड का निर्माण शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, जहां बनेगा एमएनसीयू वार्ड

मुख्य बातें
  • कंगारू मदर केयर विधि से हाईपोथर्मिया एवं अन्य समस्याओं से बचाए जा सकेंगे नवजात
  • एमएनसीयू वार्ड बनाने में सीईएल का लिया जाएगा वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग
  • वार्ड शुरू होने से शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी


Varanasi Health Centers Development: जिले के स्वास्थ्य केंद्र अब नवजात के इलाज के लिए बेहतर होंगे। यहां नवजातों के लिए मातृ-नवजात शिशु देखभाल यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड बनेंगे। इसका निर्माण 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाना है। इस वार्ड के संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारियों और स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक कम वजन के नवजात शिशुओं को कंगारू मदर केयर (केएमसी) विधि से हाईपोथर्मिया एवं अन्य परेशानियों से बचाया जाएगा। इससे मां का नवजात से स्नेह बढ़ेगा और उसके स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।

एमएनसीयू वार्ड बनाने में कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब (सीईएल) संस्था का वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। इस वार्ड में कम वजन के नवजात शिशु को मां के साथ केएमसी देकर बेहतर तरीके से प्रशिक्षित स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर के माध्यम से इलाज किया जाएगा। ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी आए।

नवजात शिशु के मुताबिक रखा जाएगा तापमानएमएनसीयू वार्ड को विशेष सुविधाओं के साथ बनाया जाना है। इसमें नवजात शिशु के मुताबिक तापमान रखा जाएगा। यह कम वजन के नवजात शिशु को नया जीवन देगा। सीएमओ का कहना है कि इससे सभी इलाकों में शिशु मृत्यु दर कम होगी। नतीजतन, पूरे जिले की शिशु मृत्यु दर कम हो जाएगी।

End Of Feed