Varanasi News: बंद होंगे कचरा डंपिंग सेंटर, कहां जाएगा शहर का कूड़ा, क्या है नगर-निगम का गार्बेज को लेकर प्लान

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम ने शहर के तीन कूड़ा घरों को एक सप्ताह में बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि नगर निगम शहर को गार्बेज फ्री बनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कूड़ा कहां जाएगा और कचरा हटाने का नगर निगम का क्या प्लान है आइए आपको बताएं...

तीन कूड़ा घरों को बंद करने का नगर निगम का बड़ा फैसला

Varanasi News: शहरों में कूड़ा इधर-उधर पड़ा रहता है। ऐसे में शहर को गार्बेज फ्री बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन वाराणसी नगर निगम शहर को गार्बेज फ्री बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसमें सोचने वाली बात ये है कि जहां एक तरह शहर को गार्बेज फ्री करने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आदमपुर, बाकराबाद, माछेदार और आजाद पार्क के तीन कचरा डंपिंग सेंटर यानी कूड़ा घरों को बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में शहर को गार्बेज फ्री कैसे किया जाएगा, शहर का कूड़ा कहां जाएगा आदि जैसे कई सवाल हैं। बता दें कि नगर निगम के पास इसका भी हल है।

नगर निगम का गार्बेज फ्री शहर का प्लान

मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम के आयुक्त द्वारा बाकराबाद, आजाद पार्क व मछोदरी कूड़ा घरों का निरीक्षण किया गया था। इसके साथ परेडकोठी में स्थित वाहन स्टैंड का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने देखा की स्टैंड पर कई गाड़ियां खराब पड़ी हुई हैं। इसे देख आयुक्त ने इन्हें स्क्रैप करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। कूड़ा घरों के आसपास सफाई का जायजा लेते हुए एक सप्ताह के अंदर इन्हें बंद करने का फैसला लिया। नगर निगम द्वारा इन कूड़ा घरों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। इसके साथ तीन स्थानों पर पोर्टेबल कांपेक्टर स्टेशन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे बनाने का जिम्मा वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन कंपनी को दिया गया है। इसके माध्यम से साफ-सफाई के साथ कूड़े का निपटारा किया जा सकता है। नगर निगम का वाराणसी को गार्बेज फ्री सिटे बनाने के लिए कूड़ा घरों को बंद कर पोर्टेबल कांटेक्ट बनाना का प्लान है।

End Of Feed