Varanasi में भांजे ने कर दी महिला की हत्या, यह थी वजह
Crime In Varanasi: वाराणसी में एक महिला की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके भांजे पर लगा है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वाराणसी में रिश्तों का हुआ कत्ल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा स्थित आनंद नगर कॉलोनी की घटना
- महिला के सिर पर डंडे से किया गया वार
- पति की तहरीर पर आरोपी भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यहां महिला के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। आनंद नगर कॉलोनी निवासी देवचंद पांडेय मिर्जामुराद स्थित बैंक में काम करते हैं। इन्होंने दो बहनों अनीता और वंदना से शादी की थी। इनकी दोनों पत्नी साथ ही रहती हैं। अनीता का एक बेटा देवेश मेडिकल स्टोर का संचालक है। वहीं, वंदना का बेटा में 10वीं का छात्र है। एक बेटी भी है।
बेटा स्कूल से लौटा तो मां को जमीन पर पड़ा देखामंडुवाडीह थाने के अध्यक्ष का कहना है कि, जमशेदपुर में रहने वाला अनीता का भांजा चार दिन पहले यहां आया था। सोमवार को अनीता का बेटा देवेश उसे छोड़ने रेलवे स्टेशन गया और फिर अपने मेडिकल स्टोर पर चला गया। वहीं, कुछ समय बाद जब वंदना का बेटा रितेश स्कूल से आया तो देखा कि, अनीता के सिर पर चोट लगी है और वह जमीन पर पड़ी है। उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। घर वाले पहुंचे तो देखा की अनीता की जान जा चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल से बांस का एक टुकड़ा बरामद किया है।
आरोपी ने चुराए थे 20 हजार रुपए
दो दिन पहले ही अनीता के भांजे ने कमरे से 20 हजार रुपए चुरा लिए थे। जब परिवार वालों को जानकारी हुई तो उसके मामा ने उसे जमकर फटकार लगाई थी। पुलिस का कहना है कि, अनीता के भांजे ने उसकी बेटी के पास रखे रुपए भी चुरा लिए थे। दरअसल, जमशेदपुर निवासी रोहित और उसकी मां 11 नवंबर को आनंद नगर कॉलोनी स्थित अपने मामा देवचंद पांडेय के घर आया था। उसने 12 नवंबर को मामा के घर में 20 हजार रुपए की चोरी की। इस पर मामा ने उसे पीटा भी था।
शराब पीकर आया था घर
पैसे चुराने पर मामा द्वारा पीटे जाने से क्षुब्ध होकर आरोपी 12 नवंबर की शाम को शराब पीकर घर आया था। अगले दिन 13 नवंबर को उसने अनीता की बेटी के पैसे चुरा लिए थे। इसकी जानकारी होने पर रोहित की मां उसे लेकर 13 नवंबर की रात को ही जाने की जिद करने लगी थी। तब परिवार वालों ने उसे रोक लिया। इस मामले में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश का कहना है कि, महिला के ननद के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृत महिला के पति ने बताया है कि, उसका भांजा नशे का आदी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
BPSC Protest: पटना में राहुल गांधी बीपीएससी आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले, कहा-'आपके साथ खड़ा है राहुल'
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited