New Kashi City: गंगा पार बसेगी नई काशी, छह लेन सड़क भी बनेगी जल्द

Varanasi News: वाराणसी शहर का लगातार विस्तार किया जा रहा है। शहर की आबादी बढ़ रही है। इसके साथ ही मुख्य शहर से लोगों की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रहीं हैं। इसमें मुख्य रूप से गंगा पार विकास किया जाना है। नई काशी बनाई जानी है। छह लेन सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अपना काम शुरू कर दिया है।

काशी, जिसका किया जाना है विस्तार

मुख्य बातें
  • छह लेन सड़क के समानांतर सात किमी तक पर्यटकों के लिए सुविधाएं होंगी विकसित
  • सड़क किनारे बनाए जाएंगे होटल और पार्किंग
  • गंगा व्यू की ओर विकसित होगा आवासीय क्षेत्र


Six Lane Road Across Varanasi Ganga: बाबा विश्वनाथ के नव्य एवं दिव्य धाम के लोकार्पण बाद शहर तक पहुंचने की राह आसान बनाने के लिए गंगा पार छह लेन सड़क बनेगी। इस सड़क के किनारे नई काशी बसाई जाएगी। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सर्वे शुरू कर दिया है। छह लेन सड़क के समानांतर सात किलोमीटर तक के इलाके में पर्यटकों की सहूलियत के लिए सुविधाएं विकसित होंगी। सड़क से सटे इलाकों में होटल और पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त गंगा व्यू की तरह आवासीय निर्माण के लिए वीडीए द्वारा निजी बिल्डरों से संपर्क कर क्षेत्र को विकसित किया जाना है।

संबंधित खबरें

रामनगर से पड़ाव तक छह लेन सड़क बाढ़ के उच्चतम बिंदु के ऊपर बनाई जाएगी। ऐसे में गंगा पार क्षेत्र में निर्माण पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। वीडीए द्वारा सड़क किनारे तीन और नए मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना है। छह लेन सड़क के माध्यम से तीन जगहों पर जेटी बनाई जाएगी। हथेली की तरह तीन जगहों पर जेटी के माध्यम से शहर पहुंचने के लिए जल परिवहन को विकासित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

बिना शहर में प्रवेश किए सैलानी घूम सकेंगे पूरा काशीवीडीए के मुताबिक सात किलोमीटर का इलाका तीन हिस्सों में विकसित होगा। इसमें प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से हर क्षेत्र को स्थानीय और पर्यटक सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। फिलहाल गंगा पार क्षेत्र में काफी कम होटल हैं। ऐसी परिकल्पना है कि बाहर से आने वाले लोग शहर में प्रवेश किए बिना ही पूरा काशी घूम सकेंगे। इसके लिए इस क्षेत्र में होटल की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि पर्यटक यहां ठहर सकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed