होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Way to Varanasi Airport: वाराणसी वासियों को नए साल का बड़ा तोहफा, एयरपोर्ट जाना होगा बेहद आसान, तीन नए आरओबी बनेंगे

Varanasi Rob Construction: नए साल में वाराणसी को कई बड़ी सौगात मिल रही हैं। इनमें एक है तीन नए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण होना। इन आरओबी के बनने से शहरवासियों का कई रूट पर आवागमन बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल रेल लाइनों से ट्रेन गुजरने के समय लोगों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। आरओबी बनने के बाद लोग पुल से उस क्षेत्र को पार कर जाएंगे।

varanasi rob constructionvaranasi rob constructionvaranasi rob construction

रेलवे ओवरब्रिज का चल रहा निर्माण कार्य। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • 139.28 करोड़ रुपए से बनाए जाएंगे तीन रेलवे ओवरब्रिज
  • तीन आरओबी बनने से दो लाख राहगीरों का आवागमन होगा आसान
  • रेलवे को भी परियोजना में किया गया है शामिल

Varanasi News:वाराणसी जिले को राज्य सरकार से तीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की मंजूरी मिली है। सरकार ने तीनों आरओबी के निर्मण के लिए फंड भी जारी कर दिया है। इन तीनों के निर्माण पर 139.28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद पूर्वांचल के दो लाख राहगीरों को काफी सहूलियत होगी। वाराणसी से आसपास के जिलों की दूरी भी काफी कम हो जाएगी। इतना ही नहीं एयरपोर्ट आना-जाना सुगम हो जाएगा।

फिलहाल रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से वाहन सवार परेशान रहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द आरओबी के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे में सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक गोविल का कहना है कि प्रशासन ने तीनों आरओबी को अपनी कार्यसूची में जगह दी है। अब जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू होना है। इससे वाराणसी एवं आसपास के जिले लाभान्वित होंगे। आरओबी निर्माण में रेलवे को भी जोड़ा गया है। रेलवे अपने हिस्से का निर्माण कार्य पूरा करवाएगा।

चौखंडी क्रॉसिंग पर आरओबी बनने से एयरपोर्ट जाना होगा आसान

End Of Feed