New Year Celebration in Varanasi: वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक लें क्रूज का आनंद, ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग

Varanasi Cruise Update: वाराणसी के लोगों के लिए नया साल नई सौगात लेकर आ रहा है। विशेषकर जो लोग गंगा की लहरों पर यात्रा करने के शौकीन हैं उनके लिए। वे अब वाराणसी से लंबी दूरी तक क्रूज पर सफर कर सके हैं। इसकी पूरी तैयारी विभाग ने कर ली है। जनवरी के दूसरे हफ्ते से क्रूज की सबसे लंबी यात्रा की शुरुआत भी हो जाएगी।

वाराणसी में गंगा नदी में चल रही क्रूज। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • 13 जनवरी को 32 विदेशी पर्यटकों को लेकर रवाना होगा क्रूज
  • वाराणसी से बांग्लादेश तक की यात्रा 52 दिनों में होगी पूरी
  • वैश्विक धरोहरों से संबंधित 50 से अधिक जगहों पर रुकेगा क्रूज

Varanasi News: अब वाराणसी से लेकर डिब्रूगढ़ तक गंगा नदी में क्रूज का परिचालन किया जाएगा। 13 जनवरी से ही इस रूट पर क्रूज का परिचालन शुरू होना है। यह जल परिवहन निगम की सबसे लंबी एवं रोमांचकारी रिवर क्रूज यात्रा होगी। इसको लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से हर स्तर की तैयारियां की जा रहीं हैं। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस क्रूज की यात्रा अभूतपूर्व होगी।

संबंधित खबरें

बंगाल के लोग इस यात्रा का भरपूर आनंद लें। दरअसल, कोलकाता से 22 दिसंबर को 32 स्विस पर्यटकों को लेकर क्रूज कोलकाता के लिए चला था। यह क्रूज छह जनवरी को वाराणसी पहुंच जाएगा। यह क्रूज शुक्रवार को पटना पहुंच गया था।

संबंधित खबरें

32 विदेशी मेहमानों को लेकर जाएगा क्रूज32 विदेशी मेहमानों को लेकर 13 जनवरी को वाराणसी से 3200 किलोमीटर लंबी नदी की यात्रा पर क्रूज रवाना होगा। इस बारे में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने बताया है कि यह सफर 52 दिनों का होगा। सफर भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा। इस यात्रा के दौरान वैश्विक धरोहरों से जुड़ीं 50 से ज्यादा जगहों पर क्रूज रुकेगा। वाराणसी से क्रूज को रवाना करने से पहले वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed