काशी विश्वनाथ मंदिर में ‘नो टच पॉलिसी’ लागू, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन का बड़ा कदम

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तीन तीनों की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही नो टच पॉलिसी भी लागू किए गए हैं। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सकें और भीड़ में धक्का-मु्क्की न हो। आइए जानते हैं मंदिर में दर्शन को लेकर और क्या व्यवस्थाएं की गई हैं।

काशी विश्वनाथ धाम

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा टिप्स दिए। वहीं काशी में आए श्रद्धालुओं को लेकर नो टच पॉलिसी भी लागू किए। उनका कहना है कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराना ही ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों का मकसद है। इसके लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों को तीन दिनों की विशेष ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।

उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में 'नो टच पालिसी' लागू करते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन के नाम पर श्रद्धालुओं की कोई धक्का नहीं देगा।

मंदिर के गर्भगृह में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी पुजारी वेश में तैनात रहेंगे। जिनका काम मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाने का होगा, ताकी कोई भी भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने से वंचित न रह जाए।

End Of Feed