Varanasi Tourist Information Center: अब काशी और वाराणसी स्टेशन पर मिलेगी पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी, खुलेगा टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर

Varanasi Tourist Help Desk: वाराणसी में पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर बनाए जाएंगे। यह सेंटर रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग को इसकी स्थापना कराना है। इससे पर्यटकों को किसी तरह की जानकारी के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। ट्रेन से उतरने के साथ ही वह पर्यटन स्थल एवं ठहरने से संबंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे।

वाराणसी स्टेशन, जहां बनेगा टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर

मुख्य बातें
  • डीएम ने टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर स्थापित करने को पर्यटन को किया निर्देशित
  • प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश
  • पर्यटन विभाग का दावा-जल्द ही खुलेगा सेंटर

Varanasi News: वाराणसी रेलवे स्टेशन और काशी स्टेशन पर बहुत जल्द टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर खुलेगा। डीएम एस राजलिंगम ने पर्यटन विभाग को सेंटर खोलने के लिए निर्देश दिया है। इस पर विभाग ने कहा है कि दोनों स्टेशनों पर जगह चिह्नित कर जल्द ही टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर की स्थापना कर दिया जाएगा। डीएम ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान यह निर्देश दिया। डीएम ने शहर में अतिक्रमण और सुगम ट्रैफिक में बाधक बन रहे चीजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया।

एस राजलिंगम ने गंगा घाट पर सुरक्षित स्नान के लिए गहरे पानी वाले स्थल पर तत्काल साइनेज और बैरिकेडिंग कराने के लिए कहा। यह भी कहा कि घाटों पर मॉडयुलर चेंजिंग रूम बनाएं। अव्यवस्थित शौचालयों को हटाया जाए। त्रिलोचन घाट, समाने घाट, अस्सी एवं सूजाबाद में गंगा में गिर रहे नाले के पानी को रोकने के लिए एसटीपी जल्द बनवाया जाए।

चौका घाट के सर्विस रोड को जल्द चौड़ा कराएंडीएम ने रेलवे, लोक निर्माण विभाग, आरईएस एवं नगर निगम से संबंधित सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत, फुटपाथ की मरम्मत, क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत एवं ढकने का काम, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, जल निकासी समेत अन्य शिकायतों को तत्काल समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने सूजाबाद नगर पंचायत में खुले नाले को ढकने, चौका घाट सर्विस रोड का चौड़ीकरण जल्द पूरा कराने के लिए निर्देशित किया।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed