Varanasi Pure Drinking Water: वाराणसी में लोगों को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी, पुराना-जर्जर पाइप बदला जाएगा
Pure Drinking Water in Varanasi:वाराणसी में अब लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार ने कदम बढ़ाया है। इस साल वाराणसी समेत कई जिलों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने का काम होगा। इस योजना को केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर पूरी करेगी। प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। फिलहाल जिले में पेयजल की संकट है। पाइन जर्जर होने से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है।
वाराणसी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए योजन पर चर्चा करते अधिकारी। फाइल फोटो
- सूबे के 17 जिलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का है लक्ष्य
- सर्वे में चिह्नित किए गए हैं दूषित पेयजल आपूर्ति वाले 17 जिले
- केंद्र एवं राज्य सरकार करेगी योजना पर 50-50 प्रतिशत खर्च
इस योजना को साकार करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत राशि खर्च करने वाली है। सूबे की हाई पावर कमेटी ने इस योजना के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार से मंजूर होना है। बता दें दूषित पेयजल की आपूर्ति से इन जिलों के लोग संक्रामक एवं पेट जनित बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
शिकायत मिलने पर कराया गया था सर्वेसूबे में दूषित पेयजल आपूर्ति की लगातार शिकायत आ रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह सर्वे कराया गया था। सर्वे के दौरान यह बात सामने आई कि उन क्षेत्रों में दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत अधिक है, जहां की पाइपलाइन वर्षों से नहीं बदली गई है। सूबे के कई शहरों एवं जिलों में यह समस्या है, लेकिन 17 जिलों में स्थिति बेहद बुरी है। ऐसे में जल निगम ने इन जिलों के लिए डीपीआर बनाई है।
इन जिलों में होगा शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर कामजल निगम द्वारा वाराणसी, आगरा, इटावा, जौनपुर, झांसी, मुरादाबाद, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, ऊरई, बदायूं, फतेहपुर, गाजियाबाद एवं गोरखपुर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए काम किया जाएगा। केंद्र सरकार को उनके स्तर से मिलने वाली राशि के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्र सरकार से राशि मिलने के बाद इन जिलों में पुरानी पाइपलाइन एवं जर्जर पाइप को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बरसात से पहले काम पूरा करने का लक्ष्यजल निगम द्वारा योजना को जल्द पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। निगम का लक्ष्य है कि बरसात के मौसम से पहले सभी जिलों में जर्जर एवं पुरानी पाइपलाइन बदल दिया जाए। बरसात में लोगों को दूषित पेयजल की अधिक समस्या होती है। इस दौरान कई जगहों पर पाइप और जर्जर एवं फट जाते है, जिसकी वजह से गंदे पानी की आपूर्ति होने लगती है। बरसात के मौसम में पाइप बदलने के काम भी परेशानी आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited