PM Modi in Varanasi : पीएम मोदी का नामांकन आज, बदल गया वाराणसी का यातायात ; इन रास्तों का न करें इस्तेमाल
PM Modi in Varanasi : वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शहर में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी को समझ लीजिए।
वाराणसी ट्रैफिक एडवाइजरी
PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में नामांकन के दौरान बंद रहने वाले रास्तों और डायवर्जन के बारे में बताया गया है। ये एडवाइजरी अलग-अलग समय और अलग-अलग जगहों के लिए है। नामांकन से पूर्व पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस दशाश्वमेघ घाट पहुंचेंगे। यहां से काशी कोतवाल कहे जाने वाले भैरव मंदिर पर दर्शन करेंगे। वहां, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए कचहरी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन करने के पश्चात पीएम मोदी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर वहां से पीएम रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत सेवा आश्रम, साजन तिराहा, मलदहिया, मरीमाई, तेलियाबाग, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी, दैत्राबीर तिहारा, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ ओवरब्रिज, बाबतपुर अंडरपास तिराहा होते हुए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में याचिका दाखिल, इस मामले में घिरे
सुबह से 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को बीएलडब्ल्यू की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते हैं वो चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उधर, चितईपुर चौराहा से वाहनों को करौदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक- भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते हैं, उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
- चॉदपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मण्डुवाडीह एवं लहरतारा सभी वाहन को मुडैला तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ऐसा रहेगा ट्रैफिक- विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कालभैरव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। उन सभी वाहनों कोगोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को गुरुबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सोनारपुरा तिराहा से गौदोलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहनों को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। उन सभी वाहनों को अस्सी या ब्राडवे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट पुल होकर नमोः घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। उक्त सभी वाहन को रामनगर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा या मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहनों को चेतगंज थाने की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- लकड़मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या नमोःघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। उन सभी वाहनों को वीसी आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
11 से 2 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी का समय
- अंध्रापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहनों को कैंट या नंदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- तिराहा इंगलिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया या साजन तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। उन सभी वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहनों को आकाशवाणी या रथयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
नामांकन के लिए यातायात व्यवस्था समय 11 से 2 बजे तक लागू
- पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- हिमाशु मोड़ तिराहा वाहन को महाबीर मंदिर हिमाशु मोड़ तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- कालीमाता मंदिर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।
- गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को एलटी कॉलेज अर्दली बाजार और अम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- एलटी कॉलेज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। ऐसे वाहन जो एलटी कॉलेज तिराहे से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अर्दली बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- ऐसे वाहन जो अम्बेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुंगी से दाहिने मुड़कर गिलट बाजार होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- जे०पी० मेहता तिराहा जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुंगी से गिलट बाजार चौराहा होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
- दूध सट्टी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्राबीर तिराहा / सर्किट हाउस / जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो दैत्रावीर तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथवा जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं, इस प्रकार के वाहन मोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा से होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगे।
- भोजूबीर तिराहा से जो वाहन दुधसट्टी तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथवा जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं, उन सभी वाहनों भोजूबीर तिराहे से अर्दली बाजार तिराहा से महाबीर मंदिर चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगे।
- इण्डिया होटल तिराहा से जो वाहन मिण्ट हाउस तिराहा की तरफ जाना चाहते है, इस प्रकार के वाहनों को इण्डिया होटल (एयरफोर्स चौराहा) से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा से इमलिया घाट होते हुये सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ जाने दिया जायेगा, जहां से इस प्रकार के वाहन शिवपुरचुंगी से गिलट बाजार होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगे।
वैकल्पिक मार्ग
- बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने होकर, सेंट्रल जेल तिराहा से दाहिने मुड़कर फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग कर मण्डुवाडीह, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होते हुये अपने अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेंगे।
यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है।
निम्न जानकारी वाराणसी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति से ली गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी, करीब 41 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे
असम में रोड एक्सीडेंट, सड़क किनारे खड़े ट्रक से वाहन की टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत और तीन घायल
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर सीट पर RLD उम्मीदवार को 18 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त, 13 राउंड की गिनती पूरी
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल को मिला केदार बाबा का आशीर्वाद
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 16 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 1400 से ज्यादा वोटों से आगे; सपा प्रत्याशी ने कम किया अंतर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited