PM Modi in Varanasi : पीएम मोदी का नामांकन आज, बदल गया वाराणसी का यातायात ; इन रास्तों का न करें इस्तेमाल

PM Modi in Varanasi : वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शहर में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी को समझ लीजिए।

वाराणसी ट्रैफिक एडवाइजरी

PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में नामांकन के दौरान बंद रहने वाले रास्तों और डायवर्जन के बारे में बताया गया है। ये एडवाइजरी अलग-अलग समय और अलग-अलग जगहों के लिए है। नामांकन से पूर्व पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस दशाश्वमेघ घाट पहुंचेंगे। यहां से काशी कोतवाल कहे जाने वाले भैरव मंदिर पर दर्शन करेंगे। वहां, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए कचहरी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन करने के पश्चात पीएम मोदी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर वहां से पीएम रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत सेवा आश्रम, साजन तिराहा, मलदहिया, मरीमाई, तेलियाबाग, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी, दैत्राबीर तिहारा, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ ओवरब्रिज, बाबतपुर अंडरपास तिराहा होते हुए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुबह से 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को बीएलडब्ल्यू की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते हैं वो चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उधर, चितईपुर चौराहा से वाहनों को करौदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।

End Of Feed