स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने काशी आएंगे पीएम मोदी, रेलवे स्टेशन का दे सकते हैं तोहफा
PM Modi in Varanasi: उमरहा स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ पूर्णाहुति में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तरया में रेलवे स्टेशन का तोहफा दे सकते हैं। वहीं, दो महीने पहले संत प्रवर स्वर्वेद महामंदिर, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे थे।

स्वर्वेद महामंदिर।
PM Modi in Varanasi: वाराणसी में सबसे बड़ा विहंगम योग का केंद्र स्वर्वेद महामंदिर बनकर तैयार हुआ है। इसके उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी आएंगे और संभव है कि, भक्तों को रेलवे स्टेशन का तोहफा दे सकते हैं। स्वर्वेद महामंदिर के नाम पर इस स्टेशन का निर्माण हो सकता है जिसका नाम होगा तरया स्टेशन। बता दें कि, इस स्टेशन उन लाखों भक्तों को सहूलियत मिलेगी जो स्वर्वेद महामंदिर आने के इच्छुक हैं क्योंकि सारनाथ और कादीपुर के मध्य इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।
पहले भी था स्टेशन
कहा जा रहा है कि, उमरहा स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ पूर्णाहुति में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तरया में रेलवे स्टेशन का तोहफा दे सकते हैं। वहीं, दो महीने पहले संत प्रवर स्वर्वेद महामंदिर, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे थे। इस दौरान विज्ञान देव महाराज ने बताया था कि, स्वर्वेद ज्ञान प्रेस के सामने एक रेलेवे स्टेशन स्थापति कराने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि, पूर्व के मसय में पियरी गांव के समक्ष एक रेलवे स्टेशन था, हालांकि जब पटरियों को डबल करने का काम हुआ तो स्टेशन को हटा दिया गया। विज्ञान देव ने कहा कि, तरया में रेलवे स्टेशन बनता है तो देश के हर हिस्से से आने वाले भक्तों को आसानी होगी। गौरतलब है कि, इस संबंध में रेल मंत्रालय में प्रोसेस चल रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं पीएम
माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने के बाद 18 दिसंबर को ही संत सदाफल महाराज की 135 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास भी कर सकते हैं। बता दें कि, संत सदाफल महाराज के दुनिया भर में सैकड़ों आश्रम हैं। उमरहा के नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर को सबसे बड़ा आश्रम कहा जा रहा है। जिस मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है उसमें 20 हजार अनुयायी योग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Moradabad Fire: मुरादाबाद के कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहीं लपटें, जान बचाकर भागे लोग

MP के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, 2 भारत गौरव ट्रेनों का होगा संचालन, इन तीर्थस्थलों का मिलेगा दर्शन

Patna: अब घर में नहीं घुसेगा नाले का पानी, ओवरफ्लो होने से बचाएगा स्मार्ट सिस्टम, सीएम करेंगे उद्घाटन

अब सिर्फ कैब नहीं, Uber से करें दिल्ली मेट्रो का भी सफर; उबर ऐप पर ऐसे होगी टिकट बुकिंग

Delhi Traffic Advisory: सात दिनों तक बदली रहेगी दिल्ली की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर पड़ेगा असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited