Varanasi News: 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' कार्यक्रम में एक सवाल ने सबको चौंकाया, पीएम ने लाभार्थी महिला से पूछा-क्या वो लड़ेंगी चुनाव?
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान चंदा देवी नाम की महिला ने अपने अनुभवों को साझा किया। जिसके आत्मविश्वास से प्रभावित होकर पीएम ने उनसे पूछा कि क्या वे चुनाव लड़ेंगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए हुए हैं। उनके इस दो दिवसीय दौरे का आज सोमवार को दूसरा दिन है। सोमवार को वे स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण करने के बाद सेवापुरी ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने लाभार्थी महिलाओं से मुलाकात की और उनके अनुभव भी सुने। इसी दौरान चंदा देवी नाम की महिला ने भी अपने अनुभवों को पूरे आत्मविश्वास के साथ साझा किया।
पीएम मोदी ने लाभार्थी महिला से की बातचीत
चंदा देवी के आत्मविश्वास और बोलने के तरीके से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे उनकी पढ़ाई के विषय में पूछा। पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आपकी कितनी पढ़ाई हुई है। जिसपर चंदा देवी ने बताया कि वे इंटर तक पढ़ी लिखी हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि वे इतना अच्छा भाषण देती है, क्या वे पहले चुनाव लड़ चुकी है? जिसपर चंदा देवी ने इंकार में जवाब दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे चुनाव लड़ने के विषय में पूछा? इस सवाल पर चंदा देवी ने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन वे प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि पीएम के सामने मौजूद होकर अपने दो बातें कहना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान पीएम मोदी ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा। साथ ही यह भी सवाल पूछा कि उन्हें कामकाजी महिला होने के नाते परिवार का ध्यान रखने में कोई दिक्कत तो नहीं होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited