Varanasi News: फरवरी के अंत में काशी दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी हफ्ते में वाराणसी आ सकते हैं। हालांकि उनके दौरे की आधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है। उनके वाराणसी आने पर वे 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi Varanasi Visit End of FEB: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी हफ्ते में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा सकते हैं, जहां वो 6 हजार करोड़ रुपए की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन विकास परियोजनाओं को लेकर काम और उद्घाटन यथाशीघ्र होने की प्रबल संभावना है।

सूत्रों के अनुसार उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में करखियांव में अमूल संयंत्र और एचपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं। पीएम की प्रस्तावित यात्रा की तारीख रविदास जयंती (24 फरवरी) के साथ मेल खाने की संभावना है। वाराणसी प्रशासन ने सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में 15वीं शताब्दी के कवि और दलित आइकन के जन्मस्थान पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद से पीएम मोदी रविदास मंदिर से करीब से जुड़े हुए हैं। वहीं, 2016 और 2019 में रविदास जयंती में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था।

End Of Feed