तीसरी बार कुर्सी संभालते ही PM मोदी पहुंच रहे काशी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात; आ गया पूरा शेड्यूल

PM Modi in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। यहां से किसानों से संवाद करने के बाद पीएम 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

PM Modi in Varanasi

पीएम मोदी का काशी दौरा

PM Modi in Varanasi: वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने वाराणसी दौरे पर 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रमुख दिलीप पटेल ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मेहंदीगंज क्षेत्र में किसान सम्मेलन स्थल पर 21 किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके कृषि उत्पादों को भी देखेंगे। किसानों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ

प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 30 हजार कृषि सखियों को सम्मानित भी करेंगे। इनमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश की पांच महिला किसानों को वह मंच पर प्रमाणपत्र सौंपेंगे। पीएम मंगलवार दोपहर यहां पहुंचने के बाद मेहंदीगंज में किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढे़ं - 'कुछ भी हैक हो सकता है...' मोदी के पूर्व मंत्री को Elon Musk का जवाब, राजीव चंद्रशेखर ने कहा- हां, लेकिन...; EVM पर तेज हुई बहस

कृषि मंत्री शिवराज भी रहेंगे मौजूद

बुधवार सुबह वह दिल्ली लौट जाएंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

किसान करेंगे पैदल मार्च

काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का हर-हर महादेव के नारे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। दूरदराज के गांवों से किसान बसों, ट्रैक्टरों और चार पहिया वाहनों से सम्मेलन में पहुंचेंगे, जबकि आसपास के इलाकों से किसान ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल मार्च कर किसान सम्मेलन में शामिल होने आएंगे।

(इनपुट-आईएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited