तीसरी बार कुर्सी संभालते ही PM मोदी पहुंच रहे काशी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात; आ गया पूरा शेड्यूल

PM Modi in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। यहां से किसानों से संवाद करने के बाद पीएम 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम मोदी का काशी दौरा

PM Modi in Varanasi: वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने वाराणसी दौरे पर 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रमुख दिलीप पटेल ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मेहंदीगंज क्षेत्र में किसान सम्मेलन स्थल पर 21 किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके कृषि उत्पादों को भी देखेंगे। किसानों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ

प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 30 हजार कृषि सखियों को सम्मानित भी करेंगे। इनमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश की पांच महिला किसानों को वह मंच पर प्रमाणपत्र सौंपेंगे। पीएम मंगलवार दोपहर यहां पहुंचने के बाद मेहंदीगंज में किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

कृषि मंत्री शिवराज भी रहेंगे मौजूद

बुधवार सुबह वह दिल्ली लौट जाएंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
End Of Feed