PM Modi Varanasi Visit: 43 वीं बार मोदीमय होगी काशी, कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों का आज न करें इस्तेमाल
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम के शेड्यूल को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने पहले इस खबर को जरूर पढ़ें।
PM के कार्यक्रमों को लेकर यातायात परिवर्तन
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 25 किमी का कार के जरिए रोड शो भी किया। इस दौरान उन पर फूलों की वर्षा की गई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले पीएम का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। पीएम अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में 43वीं बार काशी के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बार वे चुनावी मंच से बतौर सांसद अपने कामकाज का हिसाब भी देंगे। इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र को 14 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही पीएम 10 जिलों के किसानों-पशुपालकों समेत करीब एक लाख की जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री के दिन के कार्यक्रमों को देखते हुए मुख्य मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया गया है। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से गुजरने पर आपको समस्या हो सकती है।
इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बाबतपुर मार्ग पर सुबह आठ से शाम छह बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। दो पहिया वाहनों के अलावा अन्य वाहन बाबतपुर की ओर नहीं जा सकेंगे। उन वाहनों को परमपुर अंडरपास की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं, हरहुआ फ्लाईओवर से बाबतपुर मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। फ्लाईओवर से केवल एयरपोर्ट और रैली में शामिल होने वाले वाहन ही जा सकेंगे। इसके अलावा लखनऊ और जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहन हरहुआ चौराहा से डायवर्ट होंगे। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार जौनपुर से आने वाले वाहनों को त्रिलोचन तिराहा से आगे करखियांव नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को थानागद्दी, सिंधोरा होते हुए आगे रवाना किया जाएगा।
वहीं, वाराणसी की ओर से आने वाली बसें कैथौली तिराहा से दाहिने ऑक्सफोर्ड स्कूल के मैदान और छोटे वाहन आद्यौगिक क्षेत्र में पार्क होंगे। प्राइवेट बसें भवनाथपुर में पार्क की जाएंगी। साथ ही जौनपुर से आने वाले छोटे वाहनों को विंध्यवासिनी ढाबा के पीछे खाली मैदान और पास धारक वाहनों को एग्रो परिसर में पार्क किया जाएगा। जौनपुर की बसें मकरा गांव में व भवनपाथपुर गांव में पार्क होंगी। लिहाजा आज घर से निकलने से पहले सचेत रहें।
काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे पीएम
पीएम अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उसके उपरांत सीर गोवर्धन जाकर संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर में करखियांव से कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटनप्रधानमंत्री के संकल्प को सार्थक करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख में बना बनास काशी संकुल पूर्वांचल में दूध की धारा बहाने के लिए तैयार है। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे में 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल के सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी का उद्घाटन करेंगे। परियोजना से करीब 1 लाख लोगो को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके शुरू होने से पूर्वांचल के किसानों व गो पालकों की आय भी दोगुनी होगी। दुग्ध उत्पादकों को वर्ष के अंत में कंपनी अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भुगतान भी करेगी। पूर्वांचल के लोग दूध के साथ मिठाई, आइसक्रीम, पनीर, खोआ, घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट का स्वाद चख सकेंगे। इसमें बनारस का ख़ास लौंगलता और लाल पेड़ा भी होगा। 622 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 दिसंबर 2021 को किया था। बनास डेयरी अमूल इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण करखियांव, एग्रो पार्क में 30 एकड़ में हुआ है।
इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
बनास काशी संकुल 30 एकड़ में फैला हुआ है। प्लांट की प्रतिदिन 8 लाख लीटर दूध प्रॉसेसिंग क्षमता है। प्लांट का निर्माण 622 करोड रुपये में हुआ है। इसमें ईटीपी व एक मेगावाट का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित है। प्लांट के जरिए 750 लोगों को प्रत्यक्ष और 81,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited