PM Modi Varanasi Visit: 43 वीं बार मोदीमय होगी काशी, कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों का आज न करें इस्तेमाल

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम के शेड्यूल को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने पहले इस खबर को जरूर पढ़ें।

PM के कार्यक्रमों को लेकर यातायात परिवर्तन

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 25 किमी का कार के जरिए रोड शो भी किया। इस दौरान उन पर फूलों की वर्षा की गई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले पीएम का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। पीएम अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में 43वीं बार काशी के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बार वे चुनावी मंच से बतौर सांसद अपने कामकाज का हिसाब भी देंगे। इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र को 14 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही पीएम 10 जिलों के किसानों-पशुपालकों समेत करीब एक लाख की जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री के दिन के कार्यक्रमों को देखते हुए मुख्य मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया गया है। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से गुजरने पर आपको समस्या हो सकती है।

इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बाबतपुर मार्ग पर सुबह आठ से शाम छह बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। दो पहिया वाहनों के अलावा अन्य वाहन बाबतपुर की ओर नहीं जा सकेंगे। उन वाहनों को परमपुर अंडरपास की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं, हरहुआ फ्लाईओवर से बाबतपुर मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। फ्लाईओवर से केवल एयरपोर्ट और रैली में शामिल होने वाले वाहन ही जा सकेंगे। इसके अलावा लखनऊ और जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहन हरहुआ चौराहा से डायवर्ट होंगे। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार जौनपुर से आने वाले वाहनों को त्रिलोचन तिराहा से आगे करखियांव नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को थानागद्दी, सिंधोरा होते हुए आगे रवाना किया जाएगा।

वहीं, वाराणसी की ओर से आने वाली बसें कैथौली तिराहा से दाहिने ऑक्सफोर्ड स्कूल के मैदान और छोटे वाहन आद्यौगिक क्षेत्र में पार्क होंगे। प्राइवेट बसें भवनाथपुर में पार्क की जाएंगी। साथ ही जौनपुर से आने वाले छोटे वाहनों को विंध्यवासिनी ढाबा के पीछे खाली मैदान और पास धारक वाहनों को एग्रो परिसर में पार्क किया जाएगा। जौनपुर की बसें मकरा गांव में व भवनपाथपुर गांव में पार्क होंगी। लिहाजा आज घर से निकलने से पहले सचेत रहें।

End Of Feed