World’s longest River Cruise: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करेंगे गंगा विलास क्रूज को रवाना, जानिए क्या है इस रूट की खासियत

World’s longest River Cruise: दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज गंगा विलास शुक्रवार को अपने पहले सबसे लंबे सफर पर रवाना होगा। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। 5 स्टार होटल जैसी सभी लग्जरी सुविधाओं से युक्‍त यह क्रूज 32 विदेशी टूरिस्ट को 51 दिन के सफर पर जा रहा है। यह क्रूज कई मामलों में बेहद खास है।

गंगा विलास क्रूज सबसे लंबे सफर के लिए तैयार

मुख्य बातें
  • यह क्रूज बगैर रूके 40 दिनों तक कर सकता है लगातार सफर
  • क्रूज का प्रति व्‍यक्ति किराया 19 लाख, एक सुइट का किराया 38 लाख
  • पांच साल के लिए एडवांस में बुक हो चुका है गंगा विलास क्रूज


World’s longest River Cruise: दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज गंगा विलास शुक्रवार को अपने सबसे लंबे सफर पर रवाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसे 3,200 लंबे सफर के लिए रवाना करेंगे। यह क्रूज 51 दिनों की यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश 27 नदियों से होकर गुजरेगा। इसकी यात्रा वाराणसी से शुरू होकर बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंच कर समाप्‍त होगी। इस दौरान इसमें सवार 32 यात्रियों को विश्व विरासत स्थलों सहित 50 से अधिक महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण का मौका मिलेगा। इस क्रूज को सफर पर भेजने की तैयारी पूरी हो चुकी है। उत्‍तर प्रदेश सरकार इसमें सवार यात्रियों को सम्‍मानित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

संबंधित खबरें

नमामि गंगे के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने गंगा विलास क्रूज के अंदर का दृश्य शेयर करते हुए लिखा, दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज "गंगा विलास" हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के सुंदर पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है। बता दें कि 5 स्टार होटल जैसी सभी लग्जरी सुविधाओं से युक्‍त इस रिवर क्रूज में अभी 32 विदेशी टूरिस्ट सफर पर जा रहे हैं। इस क्रूज का मुख्‍य ठहराव वाराणसी के अलावा पटना, कोलकाता, ढाका, गुवाहटी, डिब्रूगढ़ पर होगा। इस क्रूज के डिब्रूगढ़ पहुंचने की संभावित तिथि 1 मार्च 2023 बताई जा रही है।

संबंधित खबरें

पूरे 5 साल के लिए बुक यह क्रूजगंगा विलास क्रूज शुक्रवार को अपनी पहली सबसे लंबी यात्रा पर भले ही निकल रहा है, लेकिन इसमें यात्रा करने के लिए 5 साल के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इनमें से ज्‍यादातर बुकिंग विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट ग्रुप ने कराया है। इस क्रूज का सफर जितना आरामदायक है, इसका किराया उतना ही भारी भरकम। बताया जा रहा है कि शुक्रवार से शुरू होने वाली इस यात्रा का प्रति व्‍यक्ति किराया 19 लाख रुपये हैं। वहीं, सुइट का किराया 38 लाख का है। यह रेट डिमांड के हिसाब से कम ज्‍यादा हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed