क्या है पीएम मोदी की इच्छा? काशी में खुद किया इसका खुलासा

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ये बताया है कि मेरी इच्छा है कि काशी का डंका पूरी दुनिया में बजे। उन्होंने काशी के लोगों को वहां का ‘ब्रांड एंबेसडर' बताया। साथ ही राज्य के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी किया।

मोदी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरी काशी का डंका पूरी दुनिया में बजे'।

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों को वहां का 'ब्रांड एंबेसडर' बताते हुए शनिवार को कहा कि काशी का डंका पूरी दुनिया में बजना चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह को भी संबोधित किया और इस समारोह में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया ।

संबंधित खबरें

'हर व्यक्ति, हर परिवार है काशी का ब्रांड एंबेसडर'

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री ने कहा, 'काशी के बारे में यहां के लोग ही अच्छी तरह से जानते हैं। यहां का हर व्यक्ति, हर परिवार काशी का ब्रांड एंबेसडर है, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी हैं कि सभी लोग काशी के बारे में अपनी पहचान को अच्छे से सभी के सामने रख पाएं।' उन्होंने कहा, 'कोई भी पर्यटन स्थल हो, यात्रा धाम हो, वहां उत्तम गाइड का होना बहुत जरूरी है। वह प्रतिभावान होना चाहिए, उसके पास संपूर्ण जानकारी हो। यही ताकत काशी में होनी चाहिए, आजकल पर्यटक गाइड एक बड़ा रोजगार बन रहा है। क्योंकि पर्यटक सब कुछ समझना चाहता है और इसके लिए वह कीमत भी चुकाने को तैयार रहते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed