Varanasi Ropeway and Metro Station : रोप-वे और मेट्रो स्टेशनों के आसपास बसाई जाएगी आबादी, इमारतों के निर्माण को मिली मंजूरी
Varanasi Ropeway and Metro Station: वाराणसी में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एक और पहल की गई है। इसके तहत बड़े शहरों की तरह यहां भी रोप-वे और मेट्रो स्टेशन वाले इलाकों में बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी। इनके निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए महानगरों वाली पॉलिसी वाराणसी में लागू कर दी गई है, जिसके तहत इन स्टेशनों के आसपास आबादी बसाई जाएगी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, जिसने तैयार किया है प्रारूप
- रोप-वे और मेट्रो स्टेशन के आसपास इमारतें बनाने को वीडीए की मंजूरी
- यूपी ट्रांजिट ओरिएंटेड पॉलिसी कर दी गई लागू
- कैंट रेलवे स्टेशन, सिगरा, रथयात्रा, गिरिजाघर तिराहे पर बनना है रोप-वे स्टेशन
कम क्षेत्रफल में आवासीय, व्यावसायिक समेत अन्य निर्माणों को अधिक एफएआर मिलने लग जाएगा। गौरतलब है कि कैंट रेलवे स्टेशन, सिगरा, रथयात्रा, गिरिजाघर तिराहा और गोदौलिया में स्टेशन बनाया जाएगा। फिलहाल इन स्टेशनों के पास अधिक आबादी बसाने के लिए प्रयास होंगे। इसकी कार्ययोजना जल्द ही तैयारी की जाएगी।
चार गांवों में बनना है ट्रांसपोर्ट नगरमोहनसराय समेत चार गांवों में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना है। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा उच्चतम बाढ़ बिंदु (एचएफएल) का चिहृांकन और लेवल मार्किंग कराई जाएगी। दूसरी ओर रामनगर-पड़ाव मार्ग का काम पूरा हो चुका है। दो महीने में यहां फ्लैपर गेट का काम हो जाएगा। इसके बाद अन्य क्षेत्रों में सड़क बनाने के लिए सर्वे होगा। बिल्डिंग बायलॉज एवं नियमावली की विस्तृत जानकारी पंफलेट, बैनर के माध्यम से प्रचारित होगा। ताकि लोग नक्शा पास कराकर निर्माण कराए।
अशोक नगर कॉलोनी में मंजूर होंगे एकल मैपलल्लापुरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी के मैपों के प्रस्ताव पर सशर्त अनुमोदन मिला है। इसमें सिर्फ एकल आवासीय मैप मंजूर किया जाएगा। इसके साथ ही जमीन का चिहृांकन होगा, जिससे तय आराजी के अतिरिक्त अन्य जमीन पर शमन मैप मंजूर नहीं हो सके। गंगा नदी की दूसरी तरफ गंगा नदी तट पर टेंट सिटी का विस्तार किया जाएगा।
वीडीए के अधीन आएंगे 3 जिलों के गांववाराणसी विकास प्राधिकरण के अधीन अब तीन जिलों के 95 गांव आएंगे। वाराणसी, मिर्जापुर और चंदौली के यह गांव होंगे। इनमें पिंडरा के 30 गांव, राजातालाब के 37, मिर्जापुर के चुनार तहसील के 17, चंदौली के सदर तहसील के 9, सकलडीहा के 2 गांव शामिल हैं। वीडीए के बोर्ड ने इन गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। अब गांवों को प्राधिकरण की सीमा में लाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited