Varanasi News: 'रागगीरी' के सालाना कैलेंडर का विमोचन, शास्त्रीय महोत्सवों की जानकारी पर है आधारित

RaagGiri Calendar Banaras: रागगिरी कैलेंडर एक वार्षिक कैलेंडर है जो कलाकारों पर केंद्रित है, यह कैलेंडर रागगिरी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष जारी किया जाता है।

रागगीरी के सालाना कैलेंडर का सुबह-ए-बनारस के मंच से विमोचन हुआ

RaagGiri Calendar: शास्त्रीय संगीत को सहेजने की दिशा में कार्यरत संस्था रागगीरी के सालाना कैलेंडर का सुबह-ए-बनारस के मंच से विमोचन हुआ। ये लगातार दसवां साल है जब रागगीरी संस्था ने शास्त्रीय संगीत को विषय बनाकर कैलेंडर प्रकाशित किया है। इस साल कैलेंडर हिंदुस्तान में आयोजित होने वाले शास्त्रीय महोत्सवों की जानकारी पर आधारित है।

वाराणसी में आयोजित होने वाले दो महोत्सवों को भी इस कैलेंडर में शामिल किया गया है। बनारस में होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह और गंगा महोत्सव को कैलेंडर में शामिल किया गया है। रागगीरी भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में कार्यरत संस्था है।

End Of Feed