Varanasi News: 17 फरवरी को वाराणसी आएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, काशी-विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे राहुल गांधी
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार से यूपी में प्रवेश करने वाली है। शुक्रवार को यात्रा वाराणसी में पहुंचेगी। जहां राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद एक जनसभा भी संबोधित करेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Bharat Jodo Nyay Yatra in Varanasi: भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। चंदौली से यह यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी। 17 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा वाराणसी पहुंचेगी। काशी में उनकी यात्रा 8 घंटे तक रहेगी। शनिवार को सुबह 8 बजे वाराणसी के गोलगड्डा से यात्रा की शुरुआत होगी। जिसके बाद राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। वे 12 किमी की पैदल यात्रा करके विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। यहां जाने के बाद वे गोदौलिया चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वाराणसी में इस यात्रा में स्वागत करने के लिए INDIA गठबंधन के नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
बिहार से यूपी में यात्रा का प्रवेश
राहुल गांधी की यात्रा आज बिहार से यूपी में प्रवेश कर रही है। बिहार के नौबतपुर से होकर चंदौली में आएगी। जहां यूपी कांग्रेस के प्रवेश अध्यक्ष को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झंडा सौंपेंगे और रैली को आगे बढ़ाने की शुभकामनाए भी देंगे। यूपी के चंदौली में यात्रा का स्वागत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी करने वाली हैं। उनके साथ में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, यात्रा के इंचार्ज पीएल पुनिया, संदीप दीक्षित, विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
चंदौली में रात में रुकेगी यात्रा
राहुल गांधी शुक्रवार की रात चंदौली में ही रहने वाले हैं। वे चंदौली के पड़ाव में अवधूत भगवान राम आश्रम के पास विश्राम के लिए रुकने वाले हैं। जिसके बाद अगले दिन गोलगड्डा से यात्रा की शुरुआत होगी। राहुल गांधी की यात्रा काशी में विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, चौक के रास्ते गोदौलिया पहुंचेगी। वाराणसी में राहुल गांधी काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे और गोदौलिया में जनता को संबोधित भी करेंगे। वाराणसी के बाद यह यात्रा अपने अगले पड़ाव भदोही के लिए प्रस्थान करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited