Varanasi Rail cum Road Bridge: रेल सह 6 लेन सड़क पुल की डिजाइन मंजूर, काशी और चंदौली को जोड़ेगा गंगा पर बनने वाला यह पुल

Varanasi News: वाराणसी में गंगा नदी के ऊपर एक और पुल बनाया जाएगा। यह रेल सह सड़क पुल होगा। इसके निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर विभाग के पास भेज दी गई है। पुल पर ट्रेनें और वाहन चलेंगे। यह पुल प्रदेश के दो जिलों को जोड़ेगा। इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। वहीं, जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में एक और सीएनजी स्टेशन के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ा है।

varanasi ganga bridge

गंगा नदी पर बना पुल। प्रतीकात्मक तस्वीर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • निर्माण विभाग को भेजी गई गंगा पर बनने वाले डबल डेकर पुल की डीपीआर
  • विभाग 31 मार्च से पहले डीपीआर को भेजेगा अनुमोदन के लिए
  • पुल के निचले तल पर रेलवे के होंगे चार ट्रैक

Kashi-Chandauli Ganga Bridge: जिले में गंगा नदी पर प्रस्तावित डबल डेकर पुल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर निर्माण विभाग को भेजी गई है। इस पुल की डिजाइन पर भी सहमति बन चुकी है। 31 मार्च से पहले निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर को अनुमोदन के लिए मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। पुल के निचले हिस्से पर रेलवे के चार ट्रैक रहेंगे। ऊपरी तल पर छह लेन की सड़क बनाई जाएगी। काशी और चंदौली जिले को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर प्रस्तावित इस पुल का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाना है।

पुल का निर्माण मालवीय पुल के समानांतर किया जाना है। उत्तर रेलवे निर्माण विभाग के उप मुख्य अभियंता एसपी मलिक के अनुसार राजघाट के पास नदी पर प्रस्तावित डबल डेकर पुल की डीपीआर आने के बाद इसके सभी पक्षों की जांच कराई जा रही है। इसमें पुल की ऊंचाई से लेकर दोनों ओर के रेलवे ट्रैक की ऊंचाई का मिलान चल रहा है।

कैंट स्टेशन से काशी स्टेशन के बीच बिछाया जा रहा ट्रैकडिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के सभी पक्षों का मूल्यांकन करने के बाद उसे मंजूरी के लिए मुख्यालय (बड़ौदा हाउस) भेजा जाना है। फिलहाल कैंट से काशी स्टेशन के बीच तेजी से ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। बता इें इस का निर्माण हो जाने के बाद दो जिलों की दूरी सिमट जाएगी। काशी से चंदौली से सीधा संपर्क हो जाएगा, जिससे लोगों का समय एवं ईंधन बचेगा। फिलहाल लोगों को चंदौली जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। अब गंगा नदी पर पुल बनने से रेलवे एवं सड़क दोनों परिवहन साधन उपलब्ध हो जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक मई से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

रविदास घाट पर दिसंबर में बन जाएगा सीएनजी स्टेशनदूसरी ओर शहर के रविदास घाट पर दिसंबर तक कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) स्टेशन बन जाएगा। इसके बाद गंगा नदी में चलने वाली नावों को सीएनजी गैस भरवाने में काफी सहूलियत होगी। फिलहाल नमो घाट पर एक सीएनजी स्टेशन है। गेल कंपनी द्वारा रविदास घाट पर सीएनजी स्टेशन बनाया जा रहा है। इसकी सहायता से हर दिन 50 नावों में सीएनजी गैस भरी जा सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि सीएनजी स्टेशन के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited