Varanasi Weather Update: वाराणसी में बदला मिजाज-ए-मौसम, बारिश से गिरा पारा, कई इलाकों में पड़े ओले
Varanasi Weather: वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में आज बारिश हो रही है। साथ में तेज हवाएं भी चल रही हैं। इसके अलावा कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं। जिससे गेहूं समेत कई फसलों को नुकसान हुआ है।
वाराणसी में तेज हवाओं से हो रही बारिश
Varanasi Weather: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में आज बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। वाराणसी में सुबह से तेज बारिश हो रही है। साथ में तेज हवाएं भी चल रही हैं। बारिश और हवाओं के चलते यहां के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। बारिश और ओले गिरने के चलते गेहूं समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचा है।
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई थी। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था। जिसमें वाराणसी के अलावा प्रयागराज, संतरविदास नगर, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं। यहां पर आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में आज और कल बारिश हो सकती है। जिसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
आज कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया था। आज यहां पर सुबह से बारिश हो रही है। साथ ही तेज हवाएं भी लोगों को परेशान कर रही हैं। वाराणसी में आज सुबह का तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान आज 30 डिग्री के आसपास रह सकता है। कल यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
जिस Mirzapur के नाम से बनी वेब सीरीज, जानें उसे कब और किसने बसाया; नाम कैसे पड़ा?
मुंबई के कलिना में कार डीलर कार्यालय में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
महाकुंभ में आज CM योगी करेंगे कैबिनेट मीटिंग, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
आज का मौसम, 22 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में आज करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Varanasi News: बीच गंगा में अचानक बंद हुई नाव, घंटों फंसे रहे 100 लोग; सांसें अटकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited