Varanasi Roadways: राजधानी बस को वाराणसी मंडल में एक और जगह मिला ठहराव, हर दिन सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित

Varanasi News: वाराणसी मंडल के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वाराणसी और लखनऊ के बीच चलने वाली नॉन स्टॉप राजधानी बस अब जौनपुर में भी रुकेगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। दरअसल, बस में यात्रियों की संख्या नहीं होने से नुकसान हो रहा था। ऐसे में बस का ठहराव बढ़ाया गया है। वाराणसी से बस खुलने के बाद सबसे पहले सुल्तानपुर में रुकेगी।

varanasi bus

वाराणसी रोडवेज की बस में सफर करते लोग

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वाराणसी और लखनऊ के बीच चलती है राजधानी बस
  • वाराणसी के बाद सुल्तानपुर में रुकेगी बस
  • बस में 52 यात्रियों के बैठने की है व्यवस्था

Varanasi Rajdhani Bus Service: वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली राजधानी बस अब जौनपुर में भी रुकेगी। वाराणसी से रवाना होने के बाद यह बस सुल्तानपुर में रुकेगी। इस प्रस्ताव को लखनऊ से मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि होली से पहले शुरू हुई राजधानी बस में 52 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यह बस कैंट डिपो से सुबह 4:30 बजे रवाना होती है। सीट के मुताबिक बस में यात्री नहीं सवार हो रहे थे। ऐसे में परिवहन निगम के स्थानीय प्रबंधन ने बस को जौनपुर में भी ठहराव देने की योजना बनाई थी।

इस बारे में वाराणसी मंडल के प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि राजधानी बस का ठहराव अस्थाई रूप से जौनपुर में दिया गया है। शहर से बाहर बाइपास से सवारी बैठाकर बस लखनऊ के लिए रवाना होगी। यहां पहले से ही एक बस आवंटित है। यहीं से चंदौली डिपो की बस भी गुजरती है।

रोडवेज को होली में हुई 7.33 करोड़ की कमाईहोली पर यात्रियों की बढ़ी संख्या की वजह से पिछले 10 दिनों में परिवहन निगम को 7.33 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। तीन मार्च से 12 मार्च के बीच बसों से 5 लाख 57 हजार लोगों ने सफर किया है। होली पर घर जाने और त्योहार बाद लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने 2065 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया था। इसके तहत वाराणसी मंडल में 40 अतिरिक्त बसें चलाई गईं थीं। इस बार में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधन का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल होली पर वाराणसी मंडल को ज्यादा आमदनी हुई है।

इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों की बढ़ाई जाएगी संख्यावाराणसी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए अगले कुछ महीनों में इन बसों की खरीदारी की जाएगी। इसको लेकर परिवहन निगम ने तैयारी भी कर ली है। इसके अतिरिक्त डीजल बसों को भी सीएनजी किट में बदलने की योजना है। हालांकि इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। बता दें हाल में परिवहन निगम ने कंडम दर्जनों बसों को हटाया है। अब इनकी जगह सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited